होम / रेडियो / रेडिया चैनल के स्टाफ को धमकाने वाला निकला RJ, फिर हुआ ये अंजाम

रेडिया चैनल के स्टाफ को धमकाने वाला निकला RJ, फिर हुआ ये अंजाम

अनुराग यादव नाम का एक युवक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चैनल के स्टाफ के लिए अपशब्दों और अभद्र कमेंट पोस्ट कर रहा था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक रेडियो चैनल के स्टाफ को धमकी देने और सोशल मीडिया पर अभद्रता करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर चैनल की महिलाकर्मियों को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार को सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित को धर दबोचा। आरोपित के पिता सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हजरतगंज के लालबाग इलाके में एक रेडियो चैनल है। इस रेडियो चैनल में प्रतीक मेहरा बतौर प्रोग्रामिंग हेड काम करते हैं। प्रतीक के मुताबिक, अनुराग यादव नाम का एक युवक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चैनल के स्टाफ के लिए अपशब्दों और अभद्र कमेंट पोस्ट कर रहा था। 13 मई को उसने प्रोग्रामिंग हेड के इंस्टाग्राम पर अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। उन्होंने जब अनुराग को फोन मिलाया तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी, जिसके बाद उसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

हजरतगंज पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को इंदिरानगर निवासी अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी कुछ समय पहले तक दिल्ली-एनसीआर में बतौर आरजे काम करता था। किसी कारण नौकरी से निकाले जाने के बाद कुंठित होकर वह दिल्ली, नोएडा, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहरों के कई जगह के रेडियो जॉकी और अन्य कर्मचारियों को परेशान करने लगा।

 


टैग्स रेडियो आरजे चैनल स्टाफ
सम्बंधित खबरें

रायपुर सेंट्रल जेल में शुरू होगा FM स्टेशन 'उमंग-तरंग', खबरों का भी होगा प्रसारण

रायपुर सेंट्रल जेल में जल्द ही कैदियों के जीवन में एक नई उमंग लाने के लिए 'उमंग-तरंग' रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जाएगी, जो पूरी तरह से जेल परिसर तक सीमित होगा।

6 days ago

2023-24 में 57 नए सामुदायिक रेडियो को दी गई मंजूरी: MIB

सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 57 नए सामुदायिक रेडियो (Community Radio) स्टेशनों को मंजूरी दी है।

30-September-2024

सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों के लिए FM रेडियो की नीलामी की शर्तों को बनाया आसान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आगामी बैच-II और बैच-III एफएम रेडियो नीलामियों के तहत निजी एफएम रेडियो फेज-III नीति दिशानिर्देशों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं।

11-September-2024

234 नए शहरों में खुलेंगे 730 निजी FM रेडियो चैनल, सरकार ने दी नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी

देश में एफएम रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 234 स्थानों पर 730 एफएम रेडियो चैनलों के लिए ई-नीलामी आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

28-August-2024

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री ने किया देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

मिजोरम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी रहे समारोह में उपस्थित। इस दौरान 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।

25-July-2024


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

1 hour from now

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

4 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

13 minutes from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

23 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

23 hours ago