होम / रेडियो / रेडिया चैनल के स्टाफ को धमकाने वाला निकला RJ, फिर हुआ ये अंजाम
रेडिया चैनल के स्टाफ को धमकाने वाला निकला RJ, फिर हुआ ये अंजाम
अनुराग यादव नाम का एक युवक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चैनल के स्टाफ के लिए अपशब्दों और अभद्र कमेंट पोस्ट कर रहा था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक रेडियो चैनल के स्टाफ को धमकी देने और सोशल मीडिया पर अभद्रता करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर चैनल की महिलाकर्मियों को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार को सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित को धर दबोचा। आरोपित के पिता सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हजरतगंज के लालबाग इलाके में एक रेडियो चैनल है। इस रेडियो चैनल में प्रतीक मेहरा बतौर प्रोग्रामिंग हेड काम करते हैं। प्रतीक के मुताबिक, अनुराग यादव नाम का एक युवक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चैनल के स्टाफ के लिए अपशब्दों और अभद्र कमेंट पोस्ट कर रहा था। 13 मई को उसने प्रोग्रामिंग हेड के इंस्टाग्राम पर अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। उन्होंने जब अनुराग को फोन मिलाया तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी, जिसके बाद उसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
हजरतगंज पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को इंदिरानगर निवासी अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी कुछ समय पहले तक दिल्ली-एनसीआर में बतौर आरजे काम करता था। किसी कारण नौकरी से निकाले जाने के बाद कुंठित होकर वह दिल्ली, नोएडा, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहरों के कई जगह के रेडियो जॉकी और अन्य कर्मचारियों को परेशान करने लगा।
टैग्स रेडियो आरजे चैनल स्टाफ