होम / रेडियो / AIR ने अनूठे अंदाज में मनाया विश्व ब्रेल दिवस
AIR ने अनूठे अंदाज में मनाया विश्व ब्रेल दिवस
दिव्यांगों को सशक्त बनाने और समाज की मुख्य धारा में उनकी उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) ने यह कदम उठाया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) ने ब्रेल लिपि के जनक लुइस ब्रेल की 211वीं जयंती को एक नए रूप में मनाया। इसके लिए चार जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) पर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और इसकी पुणे व नागपुर यूनिट्स में दृष्टि बाधित विद्यार्थियों और अधिकारियों ने लाइव न्यूज पढ़ी। यह न्यूज ब्रेल लिपि में लिखी गई थी।
दिव्यांगों को सशक्त बनाने और समाज की मुख्य धारा में उनकी उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। इसके तहत दिल्ली से सुबह 11 बजे कमल प्रजापति नाम के दृष्टि बाधित अधिकारी ने हिंदी में समाचार पढ़े। पुणे यूनिट से सुबह 07:10 बजे मराठी में दृष्टि बाधित विद्यार्थी गुलाब कांबले और कविता गावली ने न्यूज पढ़ी। दोनों विद्यार्थी ‘Pune Blind Men’s association’ से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि एआईआर पुणे द्वारा वर्ष 2016 से ब्रेल लिपि में न्यूज ब्रॉडकास्ट की जा रही है। वहीं, ऑल इंडिया रेडियो की नागपुर यूनिट में सलोनी कपगटे ने अपनी ट्यूटर कंचन नाजपांडे की मदद से सुबह 11.58 बजे दो मिनट का न्यूज बुलेटिन पढ़ा।
इस मौके पर आकाशवाणी समाचार की प्रधान महानिदेशक इरा जोशी ने कहा कि दृष्टि दिव्यांगजनों तक आकाशवाणी की पहुंच सबसे आसान है। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित लोगों को समाचार संकलन का हिस्सा बनाने से न केवल उनमें आत्मविश्वास आता है, बल्कि श्रोताओं के साथ-साथ न्यूज रूम में अन्य लोगों को दिव्यांगजनों की जरूरतों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है।
टैग्स ऑल इंडिया रेडियो एआईआर आकाशवाणी लुइस ब्रेल