होम / रेडियो / BBC का बड़ा फैसला: बंद होगी हिंदी की ये सर्विस

BBC का बड़ा फैसला: बंद होगी हिंदी की ये सर्विस

‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस’ का पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत पर काफी फोकस रहा है। इस दौरान भारत में चार नई भारतीय भाषाओं में सेवा शुरू की गई है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

रेडियो श्रोताओं में हो रही लगातार कमी के कारण ‘बीबीसी’ ने हिंदी में शॉर्टवेव रेडियो का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि डिजिटल और टीवी के साथ ही एफएम पार्टनर चैनल्स के द्वारा यह दर्शकों और श्रोताओं तक अपनी पहुंच बनाए रखेगा। दरअसल, इन प्लेटफॉर्म्स पर तमाम लोग लगाता बीबीसी से जुड़ रहे हैं, इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स में निवेश जारी रखने का फैसला लिया गया है।

बताया जाता है कि ‘बीबीसी हिंदी’ के सुबह साढ़े छह बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘नमस्कार भारत’ का अंतिम प्रसारण 27 दिसंबर को होगा, वहीं, शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘दिन भर’ का अंतिम प्रसारण 31 जनवरी को होगा। शॉर्टवेव प्रसारण बंद होने के बावजूद बीबीसी डिजिटल माध्यमों पर अपने कुछ नियमित कार्यक्रम जैसे-‘विवेचना’ और ‘दुनिया-जहां’ डिजिटल ऑडियो के रूप में प्रसारित करता रहेगा।

गौरतलब है कि ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस’ का पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत पर काफी फोकस रहा है। इस दौरान भारत में चार नई भारतीय भाषाओं में भी सेवा शुरू की गई है। हालांकि, डिजिटल के बढ़ते प्रभाव के कारण बड़ी संख्या में ‘बीबीसी’ के उन श्रोताओं ने डिजिटल और टीवी की ओर रुख कर लिया, जो शॉर्टवेव रेडियो से जुड़े हुए थे। इसलिए ही बीबीसी ने अब यह निर्णय लिया है।  

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स बीबीसी रेडियो डिजिटल बीबीसी हिंदी शॉर्ट वेव सर्विस रेडियो सर्विस
सम्बंधित खबरें

रायपुर सेंट्रल जेल में शुरू होगा FM स्टेशन 'उमंग-तरंग', खबरों का भी होगा प्रसारण

रायपुर सेंट्रल जेल में जल्द ही कैदियों के जीवन में एक नई उमंग लाने के लिए 'उमंग-तरंग' रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जाएगी, जो पूरी तरह से जेल परिसर तक सीमित होगा।

6 days ago

2023-24 में 57 नए सामुदायिक रेडियो को दी गई मंजूरी: MIB

सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 57 नए सामुदायिक रेडियो (Community Radio) स्टेशनों को मंजूरी दी है।

30-September-2024

सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों के लिए FM रेडियो की नीलामी की शर्तों को बनाया आसान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आगामी बैच-II और बैच-III एफएम रेडियो नीलामियों के तहत निजी एफएम रेडियो फेज-III नीति दिशानिर्देशों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं।

11-September-2024

234 नए शहरों में खुलेंगे 730 निजी FM रेडियो चैनल, सरकार ने दी नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी

देश में एफएम रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 234 स्थानों पर 730 एफएम रेडियो चैनलों के लिए ई-नीलामी आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

28-August-2024

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री ने किया देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

मिजोरम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी रहे समारोह में उपस्थित। इस दौरान 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।

25-July-2024


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

2 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

2 hours from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

21 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

21 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

13 hours ago