होम / रेडियो / BBC का बड़ा फैसला: बंद होगी हिंदी की ये सर्विस
BBC का बड़ा फैसला: बंद होगी हिंदी की ये सर्विस
‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस’ का पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत पर काफी फोकस रहा है। इस दौरान भारत में चार नई भारतीय भाषाओं में सेवा शुरू की गई है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
रेडियो श्रोताओं में हो रही लगातार कमी के कारण ‘बीबीसी’ ने हिंदी में शॉर्टवेव रेडियो का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि डिजिटल और टीवी के साथ ही एफएम पार्टनर चैनल्स के द्वारा यह दर्शकों और श्रोताओं तक अपनी पहुंच बनाए रखेगा। दरअसल, इन प्लेटफॉर्म्स पर तमाम लोग लगाता बीबीसी से जुड़ रहे हैं, इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स में निवेश जारी रखने का फैसला लिया गया है।
बताया जाता है कि ‘बीबीसी हिंदी’ के सुबह साढ़े छह बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘नमस्कार भारत’ का अंतिम प्रसारण 27 दिसंबर को होगा, वहीं, शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘दिन भर’ का अंतिम प्रसारण 31 जनवरी को होगा। शॉर्टवेव प्रसारण बंद होने के बावजूद बीबीसी डिजिटल माध्यमों पर अपने कुछ नियमित कार्यक्रम जैसे-‘विवेचना’ और ‘दुनिया-जहां’ डिजिटल ऑडियो के रूप में प्रसारित करता रहेगा।
गौरतलब है कि ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस’ का पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत पर काफी फोकस रहा है। इस दौरान भारत में चार नई भारतीय भाषाओं में भी सेवा शुरू की गई है। हालांकि, डिजिटल के बढ़ते प्रभाव के कारण बड़ी संख्या में ‘बीबीसी’ के उन श्रोताओं ने डिजिटल और टीवी की ओर रुख कर लिया, जो शॉर्टवेव रेडियो से जुड़े हुए थे। इसलिए ही बीबीसी ने अब यह निर्णय लिया है।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स बीबीसी रेडियो डिजिटल बीबीसी हिंदी शॉर्ट वेव सर्विस रेडियो सर्विस