होम / रेडियो / BIG FM ने राहुल शर्मा को इस पद पर किया नियुक्त
BIG FM ने राहुल शर्मा को इस पद पर किया नियुक्त
अपनी पिछली भूमिका में राहुल शर्मा 'जी' (Zee) में एग्जिक्यूटिव क्लस्टर हेड की भूमिका में थे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘बिग एफएम’ (BIG FM) ने राहुल शर्मा को मेट्रो मार्केट्स का बिजनेस हेड (Business Head – Metro Markets) नियुक्त किया है।
25 साल के करियर में शर्मा ने मीडिया व डिजिटल स्पेस में कई मुकाम हासिल किए हैं। अपनी पिछली भूमिका में शर्मा 'जी' (Zee) में एग्जिक्यूटिव क्लस्टर हेड की भूमिका में थे, जहां उन्होंने नेटवर्क चैनल्स के लिए जी लाइव (Zee Live), जी सोशल (Zee Social) और जी जेस्ट (Zee Zest) जैसे ब्रैंड सॉल्यूशंस के लिए देशभर में सेल्स की निगरानी की।
बिग एफएम के सीओओ सुनील कुमारन ने कहा, ‘मौजूदा माहौल ने हमें ग्रोथ के कई मौके दिए हैं और एक संगठन होने के नाते हम इनका उपयोग करने के लिए हम खुद को तैयार कर रहे हैं और सक्षम बना रहे हैं। राहुल की नियुक्ति उन लक्ष्यों के अनुरूप है, जिन्हें नेटवर्क हासिल करना चाहता है। मुझे विश्वास है कि मीडिया बिजनेस में अपने समृद्ध अनुभव और रणनीति के दम पर राहुल हमारे ग्रोथ के एजेंडे को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अपनी नियुक्ति के बारे में बोलते हुए, राहुल शर्मा ने कहा कि मैं बिग एफएम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य सभी प्रमुख मेट्रो मार्केट्स में बिग एफएम की सेल्स को बढ़ाना है। मैं नई रणनीतियों को क्रियान्वित करने के लिए तत्पर हूं, जिससे देश के प्रमुख मेट्रो मार्केट्स में ग्रोथ देखी जा सके।
टैग्स बिग एफएम राहुल शर्मा