होम / रेडियो / नेशनल कम्युनिटी रेडियो अवॉर्ड्स: इस तारीख तक भेज सकते हैं एंट्रीज
नेशनल कम्युनिटी रेडियो अवॉर्ड्स: इस तारीख तक भेज सकते हैं एंट्रीज
देश में ‘कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों’ को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ ने वर्ष 2012 में ‘नेशनल कम्युनिटी रेडियो अवॉर्ड्स’ की शुरुआत की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
देश में ‘कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों’ (CRSs) के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए ‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने आठवें ‘नेशनल कम्युनिटी रेडियो अवॉर्ड्स’ (National Community Radio Awards) के लिए एंट्रीज मांगी हैं। बता दें कि मंत्रालय ने हर साल दिए जाने वाले इन अवॉर्ड्स की शुरुआत वर्ष 2012 में की थी। अब तक सात बार ये अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं।
चार कैटेगरीज (thematic award, most innovative community engagement award, promoting local culture award, और sustainability model award) में ये अवॉर्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय अवॉर्ड के तहत क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। एंट्रीज को भेजने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2020 रखी गई है।
बता दें कि देश में वर्तमान में 302 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन हैं। ये कम्युनिटी रेडियो स्टेशन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में सूचना प्रसारित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जहां अन्य मीडिया की उपस्थिति सीमित है। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं।
टैग्स सूचना प्रसारण मंत्रालय अवॉर्ड एमआईबी सामुदायिक रेडियो स्टेशन सीआरएस