होम / रेडियो / पीएम के ‘मन की बात’ से बढ़ी रेडियो की लोकप्रियता, सरकार को हुआ फायदा

पीएम के ‘मन की बात’ से बढ़ी रेडियो की लोकप्रियता, सरकार को हुआ फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की लोकप्रियता बढ़ी है, साथ ही इस कार्यक्रम ने 30.80 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की लोकप्रियता बढ़ी है, साथ ही इस कार्यक्रम ने 30.80 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इस बात की जानकारी राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से सबसे अधिक आय 2017-18 में 10.64 करोड़ रुपए हुई।

बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्‍न आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर महीने के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाता है।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रसार भारती ने अपने आकाशवाणी, दूरदर्शन नेटवर्क और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर भी आज की तारीख तक 'मन की बात' कार्यक्रम के 78 एपिसोड के प्रसारण किए हैं। यह कार्यक्रम विभिन्‍न भाषाओं और उसके बाद बोलियों में भी प्रसारित किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य राकेश सिन्हा ने प्रश्न किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से रेडियो की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है और इसका पुनरुद्धार हुआ है। इसके जवाब में सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जी, हां।’ उन्होंने कहा कि 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के माध्‍यम से देशभर की जनता तक पहुंचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की एक अनूठी पहल है। यह कार्यक्रम प्रत्‍येक नागरिक को प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के जरिए जुड़ने, सुझाव देने और सहभागी शासन का हिस्‍सा बनने का अवसर प्रदान करता है।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि दूरदर्शन के 34 चैनल और लगभग 91 निजी सैटेलाइट टीवी चैनल पूरे भारतवर्ष में इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण करते हैं और इसके दर्शकों की संख्‍या 11.8 करोड़ है और यह वर्ष 2020 में 14.3 करोड़ लोगों को सुलभ था। उन्होंने कहा, ‘इससे परंपरागत रेडियो में फिर से रुचि और जागरूकता उत्‍पन्‍न हुई है।’

यह पूछे जाने पर कि वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21 में आकाशवाणी द्वारा कितना-कितना राजस्व अर्जित किया गया, ठाकुर ने बताया, ‘2017-18 में 10,64,27,300 करोड़ रुपए, वर्ष 2018-19 में 7,47,00,000 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 2,56,00,000 करोड़ रुपए और 2020-21 में 1,02,00,000 रुपए अर्जित किए गये।’

एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में सूचना-प्रसारण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में अपनी शुरुआत से अब तक 'मन की बात' से 30.80 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ है। सबसे अधिक राजस्व 2017-18 के दौरान हासिल हुआ, जबकि सबसे कम राजस्व 2020-2021 में आया। हालांकि उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य दिन-प्रतिदिन शासन के मु्द्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्‍थापित करना है।


टैग्स मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रेडियो कार्यक्रम 30.80 करोड़ रुपए राजस्व
सम्बंधित खबरें

2023-24 में 57 नए सामुदायिक रेडियो को दी गई मंजूरी: MIB

सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 57 नए सामुदायिक रेडियो (Community Radio) स्टेशनों को मंजूरी दी है।

1 week ago

सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों के लिए FM रेडियो की नीलामी की शर्तों को बनाया आसान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आगामी बैच-II और बैच-III एफएम रेडियो नीलामियों के तहत निजी एफएम रेडियो फेज-III नीति दिशानिर्देशों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं।

11-September-2024

234 नए शहरों में खुलेंगे 730 निजी FM रेडियो चैनल, सरकार ने दी नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी

देश में एफएम रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 234 स्थानों पर 730 एफएम रेडियो चैनलों के लिए ई-नीलामी आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

28-August-2024

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री ने किया देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

मिजोरम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी रहे समारोह में उपस्थित। इस दौरान 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।

25-July-2024

तस्वीरों में देखें, 'e4m गोल्डन माइक्स अवॉर्ड्स' की झलकियां

इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में रेडियो और ऑडियो इंडस्ट्री में असाधारण और अभिनव उत्कृष्टता को मान्यता दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

27-June-2024


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

13 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago