होम / रेडियो / रेडियो सिटी ने यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ की ये स्पेशल डील

रेडियो सिटी ने यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ की ये स्पेशल डील

देश के प्रमुख एफएम रेडियो स्टेशन ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के साथ एक प्रसारण समझौते पर हस्ताक्षर करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

देश के प्रमुख एफएम रेडियो स्टेशन ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के साथ एक प्रसारण समझौते पर हस्ताक्षर करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। इस समझौते के तहत ‘रेडियो सिटी’ का प्रसारण विशेष रूप से कानपुर मेट्रो में किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो के साथ भी इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। अब इस डील के बाद, लखनऊ और कानपुर के 30 स्टेशनों के यात्री अब रेडियो सिटी की इस अनूठी मनोरंजन पेशकश का आनंद ले सकते हैं।

रेडियो ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में ‘रेडियो सिटी’ हमेशा से ही अपने इनोवेशन और ट्रेंडसेटिंग अप्रोच के लिए जानी जाती रही है। 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो का शुभारंभ किया और इसी के साथ ही श्रोता अब हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विशेष रूप से रेडियो चैनल को ट्यून कर सकते हैं।

लॉन्चिंग की धमाकेदार शुरुआत करते हुए, रेडियो सिटी ने कानपुर मेट्रो में अपने श्रोताओं को तब चौंका दिया, जब श्रोताओं को शहर के पसंदीदा रेडियो सिटी के आरजे के साथ उन्हें लाइव मुलाकात करने का मौका मिला, जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक मोतीझील स्टेशन पर थे।

देश में डिजिटल सनसनी बन चुके आरजे राघव ने प्रसारण के पहले दिन की शुरुआत करते हुए,   इस उत्सव का हिस्सा बने। उनका स्पेशल सेगमेंट सुबह 7 बजे था। कार्यक्रम के बाद स्टेशन के सुपरहिट आरजे करिश्मा, हरि और अखिल ने लाइव शो की एक सीरीज आयोजित की गई।

  


टैग्स रेडियो सिटी ब्रॉडकास्ट डील उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
सम्बंधित खबरें

2023-24 में 57 नए सामुदायिक रेडियो को दी गई मंजूरी: MIB

सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 57 नए सामुदायिक रेडियो (Community Radio) स्टेशनों को मंजूरी दी है।

1 week ago

सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों के लिए FM रेडियो की नीलामी की शर्तों को बनाया आसान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आगामी बैच-II और बैच-III एफएम रेडियो नीलामियों के तहत निजी एफएम रेडियो फेज-III नीति दिशानिर्देशों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं।

11-September-2024

234 नए शहरों में खुलेंगे 730 निजी FM रेडियो चैनल, सरकार ने दी नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी

देश में एफएम रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 234 स्थानों पर 730 एफएम रेडियो चैनलों के लिए ई-नीलामी आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

28-August-2024

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री ने किया देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

मिजोरम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी रहे समारोह में उपस्थित। इस दौरान 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।

25-July-2024

तस्वीरों में देखें, 'e4m गोल्डन माइक्स अवॉर्ड्स' की झलकियां

इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में रेडियो और ऑडियो इंडस्ट्री में असाधारण और अभिनव उत्कृष्टता को मान्यता दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

27-June-2024


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

13 minutes from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

1 hour from now

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

21 minutes ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

33 minutes ago

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

47 minutes ago