होम / सोशल मीडिया / हरियाणा में 'आप' का नहीं खुला खाता, आदित्य राज ने कही ये बड़ी बात
हरियाणा में 'आप' का नहीं खुला खाता, आदित्य राज ने कही ये बड़ी बात
पार्टी ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प और महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने सहित कई "गारंटियों" की घोषणा की थी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 weeks ago
हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी है। पार्टी के अधिकांश प्रत्याशी 1000 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 89 पर चुनाव लड़ा था। कोसली सीट से पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा था।
इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आम आदमी पार्टी ने ने जीरो सीटें जीतकर भी हरियाणा में कांग्रेस को हरा दिया। ऐसा लगता है कि आप ने हरियाणा में कांग्रेस के वोट काटे, जिससे भाजपा को लगभग 50 सीटों पर फायदा हुआ।
कांग्रेस-आप गठबंधन शायद भाजपा के खिलाफ बेहतर दांव होता। हरियाणा में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई। आपको बता दें, पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे।
पार्टी ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना और महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने सहित कई "गारंटियों" की घोषणा की थी।
आप ने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने की कोशिश की। लेकिन भारी विरोध की वजह से बात नहीं बनी और दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनावी रण में उतरने का फैसला लिया।
AAP even with 0 tally ended up defeating Congress in Haryana. AAP seems to have cut into Congress votes in Haryana which turned into advantage BJP in almost 50 seats. Congress-AAP alliance perhaps would have been a better bet against the BJP. BJP storms back to power in Haryana.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 8, 2024
टैग्स मीडिया कांग्रेस आम आदमी पार्टी बीजेपी हरियाणा चुनाव केजरीवाल