होम / सोशल मीडिया / न्यूज संस्थान 'न्यूजक्लिक' पर हुई कार्रवाई, रुबिका लियाकत ने कह दी ये बड़ी बात
न्यूज संस्थान 'न्यूजक्लिक' पर हुई कार्रवाई, रुबिका लियाकत ने कह दी ये बड़ी बात
'न्यूजक्लिक' से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी कड़ी आलोचना की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान 'न्यूजक्लिक' (Newsclick) के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल सेल ने ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में छापेमारी की है।
यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई है। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकार संगठनों ने रोष व्यक्त किया है। 'न्यूजक्लिक' से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी कड़ी आलोचना की है। इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी राय व्यक्त की है।
उन्होंने लिखा, और ये निकला इनका सबसे पसंदीदा विक्टिम कार्ड ‘पत्रकारिता पर हमला’, देश की संप्रभुता का सवाल है। इस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लबादा न ओढ़ाना, चीन से पैसा लेकर देश के खिलाफ एजेंडा चलाने का गंभीर आरोप लगा है और ऐजेंडाधारियों की जांच भी न हो?
New York Times में भी खुलासा हुआ है कैसे नेवील रॉय सिंघम- NewsClick को चीनी प्रोपोगेंडा के लिए मोटी रकम दे रहा था।
आपको बता दें कि यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई है। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकार संगठनों ने रोष व्यक्त किया है।
और ये निकला इनका सबसे पसंदीदा Victim card ‘पत्रकारिता पर हमला’
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) October 3, 2023
देश की संप्रभुता का सवाल है इसपर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लबादा न ओढ़ाना
चीन से पैसा लेकर देश के ख़िलाफ़ एजेंडा चलाने का गंभीर आरोप लगा है और ऐजेंडाधारियों की जाँच भी न हो?
New York Times में भी ख़ुलासा हुआ है…
टैग्स पत्रकार छापेमारी न्यूज क्लिक प्रेस क्लब