होम / सोशल मीडिया / पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर बोले अजय कुमार, कांग्रेस के लिए खुश होने का मौका
पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर बोले अजय कुमार, कांग्रेस के लिए खुश होने का मौका
एग्जिट पोल के रुझान संकेत दे रहे हैं कि मध्य प्रदेश को छोड़कर छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विपक्ष की सरकार बन सकती है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
गुरुवार को पांच राज्यों में चुनाव सम्पूर्ण हो चुके हैं। तेलंगाना में वोटिंग समाप्त होने के बाद ही राजनैतिक गलियारों में एग्जिट पोल की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में एग्जिट पोल को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर बड़ी बात कही।
उन्होंने लिखा, 'एग्जिट पोल के रुझान संकेत दे रहे हैं कि मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी 4 राज्यों-छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विपक्ष की सरकार बन सकती है। अगर मिजोरम में MNF ने पहले की तरह BJP के साथ हाथ मिला लिया तो शायद बीजेपी के खाते में 5 राज्यों में से 2 राज्यों में सफलता मिल सकेगी। तो हाईलाइट क्या है?
राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी को मत देते हुए अशोक गहलोत इतिहास रच सकते हैं और स्थापित नेता वसुंधरा राजे के हाथ में कमान ना देना बीजेपी के लिए भारी पड़ सकता है। हालाकि, अभी भी राजस्थान में बीजेपी के लिए खुशखबरी आयेगी, लगता तो यही है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के हाथ में कमान ना देना और भूपेश बघेल की सरकार को कम आंकना घाटे का सौदा साबित हो सकता है। तेलंगाना में आखिरकार लोगों ने कांग्रेस के वायदों पर भरोसा करते दिख रहे हैं। TRS या अब कहे जाने वाले BRS के वादों से जनता विमुख हो रही है।
बेरोजगारी ने तेलंगाना में TRS की सरकार की कमर तोड़ ही दी। मणिपुर की हिंसा और उत्तरपूर्व में अस्थिरता बीजेपी के लिए शायद भारी पड़ी। MNF के साथ गठबंधन ना होना बीजेपी के लिए आत्मघाती साबित होता दिख रहा है। हां, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली योजना ने बीजेपी को संभाल दिया। इससे ये भी साफ हुआ कि बीजेपी को अपने राज्यों के स्थापित नेताओं में भरोसा जताते रहना चाहिये। हालाँकि कांग्रेस के लिए 5 राज्यों के चुनाव अच्छी खबर लेकर आते दिख रहे है, ख़ासकर दक्षिण भारत में।
कर्नाटक के बाद तेलंगाना की शक्ल में। बस सवाल ये कि ऐसा ट्रेंड 2003, 2019 के दिसंबर में भी देखने को मिला था। सेमीफाइनल में राज्यों और केंद्र की सरकारें भिन्न रही है। इतना तय है कि कांग्रेस को सोचना होगा कि क्या दक्षिण भारत के दम पर केंद्र में वो सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है?'
Exit Poll के रुझान संकेत दे रहे है कि मध्य प्रदेश को छोड़कर बाक़ी 4 राज्य - छत्तीसगढ, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम - में विपक्ष कि सरकार बन सकती है। अगर मिज़ोरम में MNF ने पहले कि तरह #BJP के साथ हाथ मिला लिया तो शायद #बीजेपी के खाते में 5 राज्यों में से 2 राज्यों में सफलता मिल…
— Ajay Kumar (@AjayKumarJourno) November 30, 2023
टैग्स एग्जिट पोल अजय कुमार विधानसभा चुनाव