होम / सोशल मीडिया / राजस्थान के सीएम की इस पहल पर बोले अखिलेश शर्मा: स्वागत योग्य कदम
राजस्थान के सीएम की इस पहल पर बोले अखिलेश शर्मा: स्वागत योग्य कदम
इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अखिलेश शर्मा ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और उनकी सराहना की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। रेड सिग्नल होने पर उनका काफिला भी चौराहों पर आम पब्लिक की तरह रुकेगा। सीएम के इस फैसले से वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
सीएम सहित अन्य वीआईपी के मूवमेंट के समय अक्सर जाम लगता था। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अखिलेश शर्मा ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और उनकी सराहना की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीवीआईपी संस्कृति समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। उनके काफिले के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा।
उनका काफिला लाल बत्ती पर भी रुकेगा। यह स्वागतयोग्य कदम है। परंतु हमारी दयनीय स्थिति भी बताता है कि कैसे धीरे-धीरे हमने आम लोगों के लिए अलग और वीवीआईपी के लिए अलग ट्रैफिक नियम बना लिए। जिस लाल बत्ती को जंप करने पर आम आदमी पर जुर्माना लगता है, उसी को जंप करना वीवीआईपी का अधिकार बना दिया गया।
आपको बता दे, सीएम ने यह भी तय किया है कि वे जा रहे हैं और कहीं लाल बत्ती है तो उनका काफिला लाल बत्ती पर भी रुकेगा। इसके लिए भी डीजीपी को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं डीजीपी ने मुख्यमंत्री से मिले आदेश के बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी देकर प्लान बनाने को कहा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीवीआईपी संस्कृति समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। उनके काफिले के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। उनका काफिला लाल बत्ती पर भी रुकेगा। यह स्वागतयोग्य कदम है। परंतु हमारी दयनीय स्थिति भी बताता है कि कैसे धीरे-धीरे हमने आम लोगों के लिए…
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) February 22, 2024
टैग्स अखिलेश शर्मा CM भजनलाल शर्मा VVIP कल्चर को NO ट्रैफिक में चलेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अखिलेश शर्मा