होम / सोशल मीडिया / ऋचा अनिरुद्ध की इस पोस्ट बोले अमिश देवगन, अब जाति नहीं हुनर पूछो
ऋचा अनिरुद्ध की इस पोस्ट बोले अमिश देवगन, अब जाति नहीं हुनर पूछो
वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी ऋचा अनिरुद्ध ने भी इस मुद्दे पर अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर इंडिया न्यूज के संवाददाता शिवप्रसाद यादव के साथ किए गए दुर्व्यवहार की पुरे मीडिया जगत में निंदा हो रही है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन और एनयूजे उत्तर प्रदेश ने भी इस पूरे मामले पर आपत्ति जताई थी।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी ऋचा अनिरुद्ध ने भी इस मुद्दे पर अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ये लोग चाहते हैं कि अब हर चैनल में नौकरी के इंटरव्यू में संपादक पूछे- किस जाति के हो? आज़ादी के बाद से इतने साल धर्म के नाम पर देश को बांट कर रख दिया अब जाति पर बांटना चाहते हैं। बढ़िया है।
उनकी इस पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन ने भी अपनी सहमति जताई और लिखा, मेरे 23 साल के करियर में किसी ने मुझसे मेरी जाति के बारे में नहीं पूछा और ना ही मैंने किसी व्यक्ति की जाति के बारे में पूछा। यह सुनकर न केवल दुख होता है कि कोई भी राजनीतिक लाभ पाने के लिए कितना नीचे गिर सकता है।
आगे उन्होंने लिखा, युवा शक्ति से भरा हुआ यह देश अब बदल रहा है और अब किसी की जाति नहीं बल्कि हुनर देखना चाहिए। आपको बता दे, इंडिया न्यूज संवाददाता ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल न होने पर सवाल पूछा था। हो सकता है कि अखिलेश यादव से राहुल गांधी की नाराजगी हो, पर उसका गुस्सा पत्रकार पर क्यों उतारा गया? यह प्रश्न चर्चा का विषय बना हुआ है।
In my 23 years career no one asked me or I asked about his cast . It’s not only sad to hear this how low any one can stoop to get Political benefits. जाती नहीं हुनर पूछो युवा का यह देश बदल गया है https://t.co/BPRfqjEpSJ
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) February 25, 2024
टैग्स पत्रकार राहुल गांधी सोशल मीडिया मीडिया ऋचा अनिरुद्ध अमिश देवगन