होम / सोशल मीडिया / इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री, कुछ निर्णयों का विरोध सिर्फ यूपी में क्यों?
इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री, कुछ निर्णयों का विरोध सिर्फ यूपी में क्यों?
लोगों ने सीएम योगी का विरोध करना शुरू कर दिया है वहीं सियासी दलों ने राजनीति भी शुरू कर दी है। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री के अनुसार सीएम योगी के निर्णय में ऐसा कुछ भी विवादित नहीं है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
22 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड यात्रा को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी होटलों, ढाबों और दुकानों के सामने उनके मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर मालिकों की 'नेमप्लेट' लगानी होगी।
इस निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सीएम योगी का विरोध करना शुरू कर दिया है वहीं सियासी दलों ने राजनीति भी शुरू कर दी है। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री के अनुसार सीएम योगी के निर्णय में ऐसा कुछ भी विवादित नहीं है जिसका विरोध किया जाए।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और लिखा, कांवड़ मार्ग में दुकानों पर अपना नाम लिखने का निर्देश सभी दुकानदारों के लिए है। चाहे वे किसी भी धर्म के हों। फिर हंगामा क्यों? दिल्ली में सभी दुकानों पर जीएसटी (GST) पंजीकरण का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।
उसमें नाम,पता सब होता ही है। कोई विरोध, कहीं से नहीं। फिर यूपी में ही विरोध क्यों? आपको बता दे, उत्तराखंड के हरिद्वार में भी पुलिस ने सभी होटलों और ढाबों के लिए मालिकों की नेमप्लेट लगाना अनिवार्य घोषित कर दिया। कई मौलाना और विरोधी दलों के नेता इसे मुसलमानों के खिलाफ योगी सरकार की साजिश बता रहे हैं। उनका आरोप है कि मुसलमानों की रोजी-रोटी खत्म करने का षड्यंत्र हो रहा है।
कांवड़ मार्ग में दुकानों पर अपना नाम लिखने का निर्देश सभी दुकानदारों के लिए है--चाहे वे किसी भी धर्म के हों--फिर हंगामा क्यों ?-- दिल्ली में सभी दुकानों पर GST पंजीकरण का प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है -- उसमें नाम -पता सब होता ही है --कोई विरोध ,कहीं से नहीं --फिर यूपी में ही…
— Amitabh Agnihotri (@Aamitabh2) July 19, 2024
टैग्स अमिताभ अग्निहोत्री सीएम योगी मुस्लिम कांवड़ यात्रा ढाबा नेम प्लेट