होम / सोशल मीडिया / 'एक्स' पर अनिल सिंघवी के हुए आठ लाख फॉलोअर्स, दर्शकों से कही 'मन की बात'
'एक्स' पर अनिल सिंघवी के हुए आठ लाख फॉलोअर्स, दर्शकों से कही 'मन की बात'
अनिल सिंघवी ने जब यह पूछा गया कि आप युवा निवेशकों के फेवरिट है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इन्हे मैं तीसरी महाशक्ति का दर्जा देता हूं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
देश के जाने माने बिजनेस पत्रकार और ज़ी बिजेनस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के खाते में एक उपलब्धि और जुड़ गई है। 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अनिल सिंघवी ने आठ लाख फॉलोअर्स का आकंड़ा पार कर लिया है। किसी भी बिजनेस पत्रकार के लिए यह बहुत बड़ी बात कही जा सकती है। अनिल सिंघवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा कि आप सबके अटूट स्नेह और विश्वास के लिए आपका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है। इसी बीच 'समाचार4मीडिया' ने अनिल सिंघवी से बातचीत भी की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या को सिर्फ आकंड़ो के नजर से नहीं देखते, बल्कि उसे अपना परिवार मानते है और जब उनका परिवार बढ़ता है तो उन्हें बेहद खुशी होती है।
अनिल सिंघवी से जब यह पूछा गया कि आप युवा निवेशकों के फेवरेट हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इन्हें मैं तीसरी महाशक्ति का दर्जा देता हूं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद लोग बाजार को लेकर बेहद जागरूक हो गए हैं, जिनमे युवा निवेशकों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में युवाओं को मार्केट की समझ होनी चाहिए और यही उनका लक्ष्य है। भारत को यदि हमें विकसित देश बनाना है, तो देश के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में बाजार के बारे में जागरूक करना ही होगा।
आपको बता दें कि अनिल सिंघवी ने हाल ही में अपने एक शो में यह बताया है कि 2047 में जब देश आजादी के सौ साल का जश्न मना रहा होगा, तब निफ्टी आज की वैल्यू से 55 गुना ऊपर जा सकता है। ऐसे में शेयर बाजार से कमाई के मौके आने वाले समय में भी खूब बनने वाले हैं।
??800K "X" Family Celebration Contest??
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 10, 2024
देखिए ये Video और बताइए इन 8 Products से जुड़े 8 शेयरों के नाम??
सही जवाब देनेवालों के नाम मैं कल शो के दौरान बताउंगा…?
और सबसे खास बात?
आप सबके अटूट स्नेह और विश्वास के लिए आपका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है???#AnilSinghvi pic.twitter.com/t8tWUVMMh9
टैग्स सोशल मीडिया जी बिजनेस समाचार4मीडिया अनिल सिंघवी शेयर मार्किट