होम / सोशल मीडिया / अंशुमन गायकवाड़ को कैंसर! राणा यशवंत बोले, अंशु भाई इस जंग को जीतेंगे
अंशुमन गायकवाड़ को कैंसर! राणा यशवंत बोले, अंशु भाई इस जंग को जीतेंगे
उनकी मदद के लिए संदीप पाटिल, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे प्लेयर्स ने आवाज़ उठाई, सबके लिए इज़्ज़त और बढ़ गई।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ को ब्लड कैंसर है। गायकवाड़ का पिछले साल से लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने मन की बात कही।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा, पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं, लन्दन में इलाज करवा रहे हैं। उनकी मदद के लिए संदीप पाटिल, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे प्लेयर्स ने आवाज़ उठाई, सबके लिए इज़्ज़त और बढ़ गई। बीसीसीआई ने एक करोड़ की मदद का ऐलान किया है, दोनों हाथ जोड़कर शुक्रिया।
अंशु भाई (मैं उनको यही कहता हूँ) के साथ पता नहीं कितने घंटे बिताए होंगे। बेजोड़ इंसान। क्रिकेट की बेहिसाब अनमोल कहानियाँ सुनाने में उनका कोई जोड़ नहीं। राणा जी इस बोधि वृक्ष के नीचे समय गुज़ारना मुझे खींचता है, नोएडा फ़िल्म सिटी की उस ख़ास जगह पर वह हर बार कहते हैं।
अंशु भाई, आप शेर दिल हो। इस जंग को आप जीतेंगे। आपसे सारी बाक़ी कहानियाँ सुननी हैं। आपके ठीक वैसे ही कॉल का इंतज़ार है, जैसे किया करते हैं। राणा जी दिल्ली आ रहा हूँ, बोधि वृक्ष मीटिंग की व्यवस्था कर लीजिए।
आपको बता दे, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देश के क्रिकेट बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह एक साल से अधिक समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये जारी करें।
पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं, लन्दन में इलाज करवा रहे हैं.उनकी मदद के लिए संदीप पाटिल,कपिल देव, सुनील गावस्कर,रवि शास्त्री जैसे प्लेयर्स ने आवाज़ उठाई,सबके लिए इज़्ज़त और बढ़ गई. @BCCI ने एक करोड़ की मदद का ऐलान किया है, दोनों हाथ जोड़कर शुक्रिया (1) pic.twitter.com/APH48O9tdO
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) July 15, 2024
टैग्स मीडिया राणा यशवंत समाचार4मीडिया कैंसर कपिल देव जय शाह