होम / सोशल मीडिया / BBC हिंदी के इस लेख पर बोले अशोक श्रीवास्तव, चुनाव प्रचार में उतर जाइए
BBC हिंदी के इस लेख पर बोले अशोक श्रीवास्तव, चुनाव प्रचार में उतर जाइए
इस लेख में कुछ उदाहरण देकर यह साबित करने की कोशिश की गई है कि इस आम चुनाव में मुस्लिम वोटर की कोई खास भूमिका नहीं है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण खत्म हो गए हैं और देश तीसरे चरण के चुनाव की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच बीबीसी हिंदी के एक लेख पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इस लेख में कहा गया है कि पीएम मोदी के भारत में मुसलमान इनविजिबल हैं।
इस लेख में कुछ उदाहरण देकर यह साबित करने की कोशिश की गई है कि इस आम चुनाव में मुस्लिम वोटर की कोई ख़ास भूमिका नहीं है। इस लेख के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारत के नक्शे से जम्मू कश्मीर को काट कर दिखाने वाला बीबीसी चुनावों के बीच में रिपोर्ट कर रहा है कि मोदी के भारत में मुसलमान इनविजिबल है। बीबीसी वालों को सुझाव है कि उन्हें सीधे चुनाव प्रचार में उतर जाना चाहिए। जगह जगह चुनावी सभाओं का आयोजन करे,लोगों से अपील करे कि भाजपा को हराने के लिए जो सबसे मजबूत विरोधी उम्मीदवार है उसे जिताने के लिए वोट करें। और मुस्लिम मोहल्लों में बीबीसी वाले वोट जिहाद की भी अपील कर सकते हैं।'
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीबीसी हिंदी के किसी लेख को लेकर हंगामा हुआ है। कश्मीर के मामले पर भी बीबीसी हिंदी के कुछ लेख असहज करने वाले थे।
भारत के नक्शे से जम्मू कश्मीर को काट कर दिखाने वाला @BBCWorld चुनावों के बीच में रिपोर्ट कर रहा है कि मोदी के भारत में मुसलमान इनविजिबल है।
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) May 1, 2024
बीबीसी वालों को सुझाव है कि उन्हें सीधे चुनाव प्रचार में उतर जाना चाहिए। जगह जगह चुनावी सभाओं का आयोजन करे,लोगों से अपील करे कि भाजपा को… pic.twitter.com/OOYoS4I3ps
टैग्स मीडिया पीएम मोदी भारत अशोक श्रीवास्तव बीबीसी हिंदी मुस्लिम वोटर