होम / सोशल मीडिया / चित्रा त्रिपाठी से बोले आशुतोष, हर दिन मुझ पर रंगभेद की टिपण्णी की जाती है
चित्रा त्रिपाठी से बोले आशुतोष, हर दिन मुझ पर रंगभेद की टिपण्णी की जाती है
हिंदी न्यूज़ चैनल 'आजतक' पर पित्रोदा के इसी रंगभेद वाले बयान पर चर्चा हुई। इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी से कुछ ऐसा कह दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। पित्रोदा ने बुधवार को ही रंगभेद को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन जैसे दिखते हैं।
उनके इस रंगभेद वाले बयान के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट की और उनके इस्तीफे की खबर की पुष्टि भी की। इसी बीच हिंदी न्यूज़ चैनल 'आजतक' पर पित्रोदा के इसी रंगभेद वाले बयान पर चर्चा हुई।
इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी से कुछ ऐसा कह दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। दरअसल आशुतोष ने चित्रा से कहा कि मैं रोज रंगभेद का शिकार होता हूं। लोग मुझे ना जाने किस किस नाम से बुलाते है। कुछ तो मुझे 'कलुआ' कहके भी बुलाते है। आशुतोष के इस बयान के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की अलग अलग प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
समाचार4मीडिया ऐसी किसी भी प्रकार की रंगभेद की टिपण्णी का समर्थन नहीं करता है। व्यक्ति अपने रंग, जाति और नस्ल से नहीं बल्कि समाज के प्रति किए गए अपने अच्छे कार्यों से पहचाना जाना चाहिए।
"रोज मुझे कलुआ कहके लोग बुलाते हैं...", सैम पित्रोदा के बयान पर बहस के बीच #Dangal में बोले राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष, सुनिए फ़िर चित्रा त्रिपाठी ने क्या कहा?
— AajTak (@aajtak) May 8, 2024
देखें पूरा शो: https://t.co/m7HONMPDJe#SamPitroda #LoksabhaElection2024 #Dangal #ATVideo | @chitraaum pic.twitter.com/Yuqm9rrgHu
टैग्स आजतक डिबेट मीडिया चित्रा त्रिपाठी आशुतोष