होम / सोशल मीडिया / कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हारे राज्यसभा चुनाव, मीनाक्षी जोशी ने कही ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हारे राज्यसभा चुनाव, मीनाक्षी जोशी ने कही ये बड़ी बात
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि उनके 5-6 विधायकों को बीजेपी हरियाणा पुलिस और CRPF की मदद से उठा ले गई है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
राज्यसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी है। इसके चलते कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए हैं।
इस पूरे मामले पर पत्रकार और एंकर मीनाक्षी जोशी ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भी अपना उम्मीदवार नहीं जीता पाए। हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी की हार और बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत। इसे आप बीजेपी मैनेजमेंट का कमाल कहेंगे या फिर कांग्रेस सांगठनिक क्षमता का अभाव?
आपको बता दे, राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने जयराम ठाकुर को गोद में उठा लिया। बीजेपी ने दावा किया कि राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के पास बहुमत नहीं है। हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भी अपना उम्मीदवार नहीं जीता पाए। हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी की हार और बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत। इसे आप बीजेपी मैनेजमेंट का कमाल कहेंगे या फिर कांग्रेस सांगठनिक क्षमता का अभाव!#हिमाचल_प्रदेश #RajyasabhaElection
— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) February 27, 2024
टैग्स अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल राज्यसभा चुनाव हिमाचल राज्यसभा चुनाव 2024 हिमाचल राज्यसभा चुनाव रिजल्ट राज्यसभा चुनाव 2024 हर्ष महाजन