होम / सोशल मीडिया / रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले दीपक चौरसिया, इतनी विशालता सिर्फ सनातन में
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले दीपक चौरसिया, इतनी विशालता सिर्फ सनातन में
अयोध्या में 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होते ही रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म हो गया और अब हर आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago
अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होते ही रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म हो गया और आज से हर आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेगा। रामलला के दर्शन सुबह 8 से रात 10 बजे तक होंगे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत छह यजमान शामिल हुए।
इसके बाद मोदी ने करीब 35 मिनट का भाषण दिया। पीएम ने कहा, 'कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। राम मंदिर किसी आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है।' इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, 'इतना धीरज, संयम और विशालता सिर्फ सनातन में हो सकती है। भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई लेकिन एक भी आक्रामक नारा नहीं लगा। वो अयोध्या थी वहाँ 8000 वीवीआईपी मेहमान आए शांति से कार्यक्रम हुआ। नयी अयोध्या में आज भारत के प्राण की भव्य प्रतिष्ठा हो गई।'
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। राम मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था का प्रतीक है। मंदिर में भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई।
इतना धीरज, संयम और विशालता सिर्फ़ सनातन में हो सकती है। भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई लेकिन एक भी आक्रामक नारा नहीं लगा। वो अयोध्या थी वहाँ 8000 वीवीआईपी मेहमान आए शांति से कार्यक्रम हुआ। नयी अयोध्या में आज भारत के प्राण की भव्य प्रतिष्ठा हो गई।…
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 22, 2024
टैग्स पीएम मोदी राम मंदिर दीपक चौरसिया अयोध्या श्री राम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा