होम / सोशल मीडिया / मुफ्ती तारिक मसूद के बयान पर बोले दीपक चौरसिया, भारत की जेलें इंतजार कर रहीं
मुफ्ती तारिक मसूद के बयान पर बोले दीपक चौरसिया, भारत की जेलें इंतजार कर रहीं
इस्लाम के दो तथाकथित स्कॉलर। एक पर पैगंबर के अपमान का आरोप है तो दूसरा आतंकियों का गुरू। अब ये आधे भारत को मुस्लिम बनाने का शिगूफा छोड़ रहे हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 week ago
इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक हाल के दिनों में पाकिस्तान में है और उसे खूब मीडिया कवरेज भी मिल रही है। वह लगातार अपने इंटरव्यू भी प्रसारित करवा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी धर्म गुरु मौलाना मुफ़्ती तारिक़ मसूद ने जाकिर नाइक का नाम लेते हुए भारत के लोगों के बारे में विवादास्पद बात कही।
तारिक़ मसूद ने कहा कि अगर भारत में जाकिर नाइक को खुला छोड़ दिया जाए तो आधा इंडिया इस्लाम धर्म कबूल कर मुसलमान बन जाएगा। इस बयान के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और उनके इस बयान को बचकाना करार दिया है।
उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की और लिखा, इस्लाम के दो तथाकथित स्कॉलर। एक पर पैगंबर के अपमान का आरोप है तो दूसरा आतंकियों का गुरू। अब ये आधे भारत को मुस्लिम बनाने का शिगूफा छोड़ रहे हैं। विवादित पाकिस्तानी मौलाना मुफ़्ती तारिक़ मसूद ने आतंकी जाकिर नाइक को लेकर कहा है कि अगर भारत में जाकिर नाइक को खुला छोड़ दिया जाए तो वो एक साल में आधे भारत को मुसलमान बना देगा।
शायद तारिक़ मसूद ये भूल रहे हैं कि ज़ाकिर जैसे आतंकी की भारत की जेलें इंतजार कर रही हैं। आपको बता दें, खुद मौलाना मुफ़्ती तारिक़ मसूद भी अपने तरफ से पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ किए गए कमेंट को लेकर आवाम के गुस्से का शिकार है। उसने हाल ही में एक सभा में कहा था कि पैगंबर मोहम्मद को पढ़ना-लिखना नहीं आता था।
इस्लाम के दो तथाकथित स्कॉलर, एक पर पैगंबर के अपमान का आरोप है तो दूसरा आतंकियों का गुरू, अब ये आधे भारत को मुस्लिम बनाने का शिगूफा छोड़ रहे हैं, विवादित पाकिस्तानी मौलाना मुफ़्ती तारिक़ मसूद ने आतंकी जाकिर नाइक को लेकर कहा है कि अगर भारत में जाकिर नाइक को खुला छोड़ दिया जाए तो वो…
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 21, 2024
टैग्स