होम / सोशल मीडिया / दीपक चौरसिया का बड़ा खुलासा, ओबीसी होने के कारण कांग्रेस सरकार ने डीडी न्यूज़ से निकाला
दीपक चौरसिया का बड़ा खुलासा, ओबीसी होने के कारण कांग्रेस सरकार ने डीडी न्यूज़ से निकाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो गए है और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच जातिगत आरक्षण पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस ओबीसी (OBC) का जीना मुश्किल कर देगी। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म कर देगी। इसी बीच इंडिया टीवी के एक शो में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक खुलासा किया जिसे सुनकर सब लोग हैरान हो गए।
दीपक ने बताया, 'आरक्षण पर जितना बड़ा फेक नैरेटिव कांग्रेस पार्टी ने दिया है, ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं ओबीसी (OBC) पत्रकार हूं, मुझे कांग्रेस ने ही डीडी न्यूज़ से निकाला था। दीपक ने कहा कि साल 2004 में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था तब कांग्रेस को ओबीसी की याद नहीं आई लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ओबीसी के भले की बात करती है ये बड़ी विचित्र बात है।'
आप उनका वीडियो यहां देख और सुन सकते हैं।
#CoffeeParKurukshetra | आरक्षण पर जितना बड़ा Fake नैरेटिव कांग्रेस पार्टी ने दिया है...ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं OBC पत्रकार हूं, मुझे कांग्रेस ने ही DD से निकाला था- @DChaurasia2312, वरिष्ठ पत्रकार#ElectionWithIndiaTV #LokSabhaElections2024 #PMModi #BJP #Congress pic.twitter.com/Crsth0go9E
— India TV (@indiatvnews) April 30, 2024
टैग्स मीडिया इंडिया टीवी डीडी न्यूज दीपक चौरसिया ओबीसी आरक्षण