होम / सोशल मीडिया / मोहन भागवत के इस बयान पर बोले डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा
मोहन भागवत के इस बयान पर बोले डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा
मोहन भागवत जी ने जो कुछ भी कहा है वो एकदम सही है। वास्तविकता में जब तक हिन्दू एकजुट रहेगा और हिंदुत्व मज़बूत रहेगा तभी सभी जातियों का स्थान सम्मान और आरक्षण सुरक्षित रहेगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 weeks ago
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज को खास संदेश दिया है। भागवत ने कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो भाषा, जाति और प्रांत के मतभेदों और विवादों को खत्म करके एकजुट होने होगा। उनके इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट में अपने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा, मोहन भागवत जी ने जो कुछ भी कहा है वो एकदम सही है। वास्तविकता में जब तक हिन्दू एकजुट रहेगा और हिंदुत्व मज़बूत रहेगा तभी सभी जातियों का स्थान सम्मान और आरक्षण सुरक्षित रहेगा। क्योंकि यह प्रमाणित है जब जब जहाँ जहाँ हिन्दू कमज़ोर हुआ SC,ST, OBC का आरक्षण समाप्त हो गया।
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ,कश्मीर और माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन के नाम पर हज़ारों एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इसके प्रमाण है जहाँ आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। पश्चिम बंगाल से लेके तमिलनाडु तक आरक्षण में SC, ST, OBC का हिस्सा काटने और बाँटने का पूरा प्रमाण दिखाई पड़ रहा है।
चूंकि वहाँ पर हमेशा से सिर्फ़ तथाकथित सेकुलर शासन रहा है। आपको बता दे, आरएसएस प्रमुख ने बताया कि समाज को कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसे समाज का निर्माण होना चाहिए जहां संगठन, सद्भावना और श्रद्धा हो। लोगों में अनुशासन हो, साथ ही देश के प्रति अपने दायित्व को समझे और उद्देश्यों के प्रति समर्पित हो।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने और मोहन भागवत जी ने जो कुछ भी कहा है वो एकदम सही है वास्तविकता में जब तक हिन्दू एकजुट रहेगा और हिंदुत्व मज़बूत रहेगा तभी सभी जातियों का स्थान सम्मान और आरक्षण सुरक्षित रहेगा क्योंकि यह प्रमाणित है जब जब जहाँ जहाँ हिन्दू कमज़ोर हुआ SCST OBC… pic.twitter.com/hAa1I8tKW8
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) October 7, 2024
टैग्स मोहन भागवत आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न्यूज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न्यूज हिंदी मोहन भागवत न्यूज मोहन भागवत न्यूज हिंदी