होम / सोशल मीडिया / फेसबुक तैयार कर रही है नया फीचर, इस तरह करेगा काम
फेसबुक तैयार कर रही है नया फीचर, इस तरह करेगा काम
सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘फेसबुक’ अपने यूजर्स को नई सुविधा देने जा रही है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘फेसबुक’ अपने यूजर्स को नई सुविधा देने जा रही है। इसके तहत फेसबुक न्यूज फीड और स्टोरी फीचर को आपस में मिलाकर एक नया फीचर तैयार कर रही है। ‘स्नैपचैट’ और ‘इंस्टाग्राम’ की तरह यह अपने प्लेटफॉर्म पर एक ही फीचर की सुविधा देगी।
दरअसल, ऐप रिसर्चर जेन मनचुन ने दोनों फीचर को मिलाकर एक सिंगल इंटरफेस को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए तैयार किया था। फिलहाल फेसबुक न्यूज फीड और स्टोरी दो अलग-अलग फीचर हैं, जिसे यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, इन नए डिजायन में स्टोरी और न्यूज फीड को मिलाकर एक विकल्प दिया जाएगा, जिसमें टेक्स्ट, पिक्चर, विडियो और स्पॉन्सर्ड पोस्ट नजर आएंगी।
टैग्स फेसबुक