होम / सोशल मीडिया / लाल चौक पर लहराया तिरंगा तो बोले गौरव सावंत, बहादुर भारतीयों के बलिदान का नतीजा
लाल चौक पर लहराया तिरंगा तो बोले गौरव सावंत, बहादुर भारतीयों के बलिदान का नतीजा
श्रीनगर के लाल चौक पर भी इस बार राष्ट्रभक्ति से भरपूर नजारा देखने को मिला। यहां लोगों ने तिरंगा फहराया। इससे पहले सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुनरुद्धार के बाद ऐतिहासिक घंटाघर का उद्घाटन किया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
श्रीनगर के लाल चौक पर भी इस बार राष्ट्रभक्ति से भरपूर नजारा देखने को मिला। यहां लोगों ने तिरंगा फहराया। इससे पहले सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुनरुद्धार के बाद ऐतिहासिक घंटाघर का उद्घाटन किया। श्रीनगर के उस घंटाघर पर भी तिरंगा आन बान शान से लहराया, जहां आतंकवादी कभी पाकिस्तानी झंडा लगाने की ख्वाहिश रखते थे।
इस घटना पर वरिष्ठ पत्रकार गौरव सावंत ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा, 'असली समस्या धारा 370 थी। पाकिस्तान और पाक द्वारा प्रायोजित जिहाद कॉम्प्लेक्स के अधीन एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र ने समस्या को बढ़ा दिया। आतंकवाद के प्रायोजक कट्टरपंथी इस्लामी राज्य पाक के साथ शांति की उस कल्पना की वेदी पर बहादुर भारतीयों का बलिदान दिया गया। एक भारतीय ने अलग ढंग से सोचा और आज माहौल बदल गया है।'
आपको बता दें कि 90 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था। कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराना भी चुनौती बन गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर लाल चौक पर तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं थी। तब पीएम नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली थी और साल 2019 में उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म किया।
#Article370 was the problem.#Pakistan & an entire ecosystem subservient to Pak Mil Jihad complex aggravated the problem.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) August 15, 2023
May brave Indians were sacrificed at the altar of that chimera of peace with a radical Islamist state sponsor of terror Pak.
One Indian thought differently. https://t.co/pFYRMUbC51
टैग्स तिरंगा गौरव सावंत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा लाल चौक पत्रकार गौरव सावंत