होम / सोशल मीडिया / कुछ पार्टी नेताओं का नफरती एजेंडा मानवता पर भारी: अखिलेश शर्मा
कुछ पार्टी नेताओं का नफरती एजेंडा मानवता पर भारी: अखिलेश शर्मा
मुदिचुर, वरदराजपुरम, पश्चिमी तांब्रम, मणिवक्कम की झीलों के कारण इलाकों में बाढ़ आ गई है और जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
चेन्नई में हो रही मूसलाधार बारिश ने लगभग 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसके कारण रक्षा बलों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात करना पड़ा है। मुदिचुर, वरदराजपुरम, पश्चिमी तांब्रम, मणिवक्कम की झीलों के कारण इलाकों में बाढ़ आ गई है और जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है।
ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट कर कहा बड़ी बात कही। उन्होंने लिखा, 'तमिलनाडु में कई दशकों बाद इस तरह की विनाशकारी बाढ़ आई जिसने एक करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित किया। बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ। यह तबाही मिचौंग तूफ़ान के कारण हुई। अब तक सत्रह लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्तारूढ़ डीएमके इसके माध्यम से सरकार और पूरे देश का ध्यान इस आपदा की ओर आकर्षित कर सकती थी। डीएमके नेता टी आर बालू ने यह मुद्दा उठाया भी। लेकिन सुर्ख़ियाँ गोमूत्र के बारे में नफ़रती बयान देने वाले डीएमके सांसद सेंथिल कुमार बटोर कर ले गए। डीएमके नेतृत्व को इस बारे में सोचना चाहिए कि ऐसे संवेदनशील समय क्या ज़्यादा ज़रूरी है- आपदा प्रभावित लोगों को राहत के लिए मदद या फिर कुछ पार्टी नेताओं का नफरती एजेंडा?'
आपको बता दें कि लगातार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई स्थानों पर लोगों को घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
तमिलनाडु में कई दशकों बाद इस तरह की विनाशकारी बाढ़ आई जिसने एक करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित किया। बड़े पैमाने पर जान-माल का नुक़सान हुआ। यह तबाही मिचौंग तूफ़ान के कारण हुई। अब तक सत्रह लोगों की मौत हो चुकी है।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) December 7, 2023
इधर संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्तारूढ़ डीएमके इसके माध्यम…
टैग्स पत्रकार मीडिया अखिलेश शर्मा बारिश चेन्नाई