होम / सोशल मीडिया / स्मिता प्रकाश से बोले अमित शाह, बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध क्यों नहीं करता विपक्ष?
स्मिता प्रकाश से बोले अमित शाह, बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध क्यों नहीं करता विपक्ष?
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस कानून से किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी.
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 months ago
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' को इंटरव्यू दिया है। एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को दिए गए इस इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कई सवालों के बेबाक जवाब दिए।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस कानून से किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी, इसमें ऐसा प्रावधान है ही नहीं। यह सिर्फ अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में प्रताडि़त होने के कारण भारत में आए अल्पसंख्यकों के लिए है।'
गृह मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में न तो 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आने वाला है और न ही सीएए जाने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शरणार्थियों की 75 साल की वेदना का अंत किया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना को आंकड़ों के साथ स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदू और सिख की आबादी 23 फीसद थी, जो महज तीन फीसद रह गई है। गृह मंत्री अमित शाह के इस इंटरव्यू को आप यहां देख सकते हैं।
टैग्स बांग्लादेश अमित शाह बीजेपी स्मिता प्रकाश नागरिकता संशोधन कानून