होम / सोशल मीडिया / इमरान खान की पार्टी PTI पर लगेगा बैन, गौरव सावंत ने कही ये बड़ी बात
इमरान खान की पार्टी PTI पर लगेगा बैन, गौरव सावंत ने कही ये बड़ी बात
अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान की सत्ता पीटीआई के हाथ में थी। अगर इस पर बैन लगता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पांचवी बार होगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंधित करेगी।
पाकिस्तान सरकार के इस निर्णय पर वरिष्ठ पत्रकार और एंकर गौरव सावंत ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा, क्या पाकिस्तानी सेना देश भर में इमरान खान की भारी लोकप्रियता से घबरा गई है?
आपको बता दे,रविवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कथित भ्रष्टाचार के एक नए मामले की जांच के लिए आठ दिन की हिरासत के लिए भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को सौंपा गया था।
अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान की सत्ता पीटीआई के हाथ में थी। अगर इस पर बैन लगता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पांचवी बार होगा। इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों को बैन किया जा चुका है।
#Pakistan all set to ban @ImranKhanPTI's political party @PTIofficial for the May 9 violence (incl attacking Lahore Corps commander's residence & #PAF Mianwali base) & `anti-Pakistan' activities.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) July 15, 2024
*IS Pakistan Army nervous about Imran Khan's massive popularity across the country? https://t.co/wsIS8pPGIj
टैग्स आजतक मीडिया पाकिस्तान इमरान खान गौरव सावंत