होम / सोशल मीडिया / राज्यसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान वाकआउट करना गलत: अजय कुमार
राज्यसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान वाकआउट करना गलत: अजय कुमार
बीते 10 साल, विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा से सरकार और प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान वाकआउट किया। पूरे 10 साल दोनों सदनों में सार्थक बहस नहीं हुई।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गइबंधन 'इंडिया' के घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करना चाहते थे। हालांकि, सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे खारिज कर दिया।
इस पूरे मसले पर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और इसे गलत परंपरा करार दिया। उन्होंने लिखा, बीते 10 साल, विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा से सरकार और प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान वाकआउट किया। पूरे 10 साल दोनों सदनों में सार्थक बहस नहीं हुई।
देश, महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों पक्षों कि राय के लिए इंतज़ार करता रहा। आज दोनों सदनों में विपक्ष पहले से कहीं बड़ी संख्या में मौजूद है, सक्षम है और सजग भी। फिर राज्यसभा में प्रधानमंत्री के कथन के दौरान वाकआउट करना, नारेबाज़ी करना, उन्हें बोलने नहीं देखना - ये ग़लत परंपरा है।
संसद का मक़सद सार्थक, सुनियोजित और सकारात्मक बहस है।देश और जनता के सामने सरकार से सवाल पूछने का एक बेहतरीन मौक़ा है। हंगामा कर, इस मौक़े को गवाना और बहस में हिस्सा ना लेना, ये विपक्ष कि कमज़ोरी होती है - सरकार को सबक़ सिखाने का ये तरीक़ा निंदनीय है।
आपको बता दे, पीएम मोदी ने नारेबाजी के बीच अपना भाषण जारी रखा। यह कुछ समय तक चलता रहा और खरगे बार-बार बोलने की अनुमति देने की गुहार लगाते रहे।
बीते 10 साल, विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा से सरकार और प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान वाकआउट किया।
— Ajay Kumar (@AjayKumarJourno) July 4, 2024
पूरे 10 साल दोनों सदनों में सार्थक बहस नहीं हुई। देश, महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों पक्षों कि राय के लिए इंतज़ार करता रहा।
आज दोनों सदनों में विपक्ष पहले से कहीं बड़ी संख्या में…
टैग्स मीडिया राज्यसभा पीएम मोदी अजय कुमार पत्रकार अजय कुमार खरगे