होम / सोशल मीडिया / वरिष्ठ पत्रकार अरुण नौटियाल का निधन, मिलिंद खांडेकर ने कुछ यूं किया याद
वरिष्ठ पत्रकार अरुण नौटियाल का निधन, मिलिंद खांडेकर ने कुछ यूं किया याद
मिली जानकारी के मुताबिक, तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शांति गोपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
वरिष्ठ पत्रकार अरुण नौटियाल का रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शांति गोपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर पत्रकार मिलिंद खांडेकर ने शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और लिखा, अरुण जी नहीं रहे। एबीपी न्यूज़ (ABP News) में 22 साल काम किया। आउटपुट की ज़िम्मेदारी थी। भाषा, तथ्यों और ख़बर पर गहरी पकड़ थी। चुनाव कवरेज की बारीकी से प्लानिंग करते थे। एबीपी न्यूज़ (ABP News) को प्रतिष्ठा और लोकप्रियता दिलाने में बड़ा योगदान रहा।
इस सबसे बढ़कर शालीन और सरल व्यक्ति थे। विनम्र श्रद्धांजलि। आपको बता दे, अरुण नौटियाल के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। जिस समय यह घटना हुई उसी समय अरुण नौटियाल की बेटी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए निकली थी और उनकी पत्नी उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट गईं थीं।
अरुण जी नहीं रहे. ABP News में 22 साल काम किया. आउटपुट की ज़िम्मेदारी थी. भाषा, तथ्यों और ख़बर पर गहरी पकड़ थी. चुनाव कवरेज की बारीकी से प्लानिंग करते थे. ABP News को प्रतिष्ठा और लोकप्रियता दिलाने में बड़ा योगदान रहा. इस सबसे बढ़कर शालीन और सरल व्यक्ति थे. विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/7zqVW6wHmf
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) July 8, 2024
टैग्स जी न्यूज मीडिया निधन मिलिंद खांडेकर समाचार4मीडिया अरुण नौटियाल