होम / सोशल मीडिया / न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट जीता, राजदीप सरदेसाई ने रोहित को लेकर कही ये बात
न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट जीता, राजदीप सरदेसाई ने रोहित को लेकर कही ये बात
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और उम्मीद जताई कि भारत यह सीरीज जीत सकता है और रोहित शर्मा की तारीफ़ की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 week ago
न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कीवी टीम की यह पिछले 36 सालों में भारतीय सरजमीं पर पहली जीत है। इससे पहले 1988 में न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में आखिरी बार हराया था।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और उम्मीद जताई कि भारत यह सीरीज जीत सकता है और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, रोहित शर्मा एक सच्चा लीडर है। जब चीजें गलत हो जाती हैं तो दोष लेने में हमेशा आगे रहता है।
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी लेता है, बहुत ही जमीनी और सुलझा हुआ, एक आदर्श कप्तान का स्वभाव है। भारत भले ही पहला टेस्ट हार गया हो लेकिन पुणे और मुंबई में घूमती विकेटों को देखते हुए उम्मीद है कि भारत सीरीज जीतेगा। लगे रहो रोहित भाई और टीम इंडिया।
आपको बता दें, न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने के साथ दूसरी इनिंग में 107 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 39 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ढेर हो गई थी।
Have to say @ImRo45 is a true leader: always up front in taking the blame when things go wrong (took responsibility for batting after winning the toss), comes across as very grounded and sorted, an ideal captain’s temperament. India may have lost the first test but with spinning…
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 20, 2024
टैग्स