होम / सोशल मीडिया / 2024 के लोकसभा चुनाव में PM मोदी को कोई नहीं रोक सकता: भूपेंद्र चौबे
2024 के लोकसभा चुनाव में PM मोदी को कोई नहीं रोक सकता: भूपेंद्र चौबे
दो दिन से मैंने अयोध्या में जो देखा और महसूस किया उससे एक बात तो तय है कि इस साल के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को रोकने वाला कोई नहीं है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago
अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुक्रवार 19 जनवरी को चौथा दिन था। रामलला की पूरी तस्वीर सामने आई। इसमें रामलला का पूरा चेहरा दिख रहा है। शुक्रवार शाम सात बजे से अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन बंद हो गए।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद नए मंदिर में 23 जनवरी से श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेंगे। 22 जनवरी के आयोजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है और ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन का फायदा बीजेपी को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों में होगा। इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट कर अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, 'पिछले दो दिन से मैंने अयोध्या में जो देखा और महसूस किया उससे एक बात तो तय है कि इस साल के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को रोकने वाला कोई नहीं है। उनके रास्ते में कोई नहीं है और एक नया रिकॉर्ड बनेगा। यह एक अलग प्रकार का राजनीतिक आंदोलन है और विपक्ष को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर उसका मुकाबला किससे है।'
आपको बता दें कि रामजन्मभूमि में अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ। राम परिवार का पूजन और आरती हुई।
After being in Ayodhya and seeing the frenzy here over last two days , coupled with what I am witnessing in the opposition space , #LoksabhaElection2024 is a done deal. There is nothing , I repeat, NOTHING which can now come in way of @narendramodi and a record straight term.… pic.twitter.com/HUNZN7u77z
— bhupendra chaubey (@bhupendrachaube) January 19, 2024
टैग्स भूपेंद्र चौबे पीएम मोदी लोकसभा चुनाव अयोध्या