होम / सोशल मीडिया / गौरव अग्रवाल से बोले नृपेंद्र मिश्रा, राम मंदिर के गर्भगृह में बारिश का पानी नहीं टपका
गौरव अग्रवाल से बोले नृपेंद्र मिश्रा, राम मंदिर के गर्भगृह में बारिश का पानी नहीं टपका
इस पूरे मामले को लेकर टीवी 9 भारतवर्ष के पत्रकार गौरव अग्रवाल ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान नृपेंद्र मिश्रा ने सभी सवालों के जवाब दिए।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंदिर के निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक पहली बारिश में मंदिर की छत से पानी का रिसाव हुआ। इस पूरे मामले को लेकर टीवी 9 भारतवर्ष के पत्रकार गौरव अग्रवाल ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ बातचीत की।
इस बातचीत के दौरान नृपेंद्र मिश्रा ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि, राम मंदिर के गर्भगृह में बारिश का कोई पानी नहीं टपका है। पानी आगे के गुरु मंडप में आया। यह उनकी जानकारी में है। जब तक दूसरे तल पर शिखर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक थोड़ी बहुत पानी की बूंदे आएंगी।
आगे उन्होंने कहा कि सारे मंडपों में स्लोप के द्वारा पानी बाहर निकलने की ड्रेनेज व्यवस्था है। सत्येंद्र दास जी को अगर नहीं पता था तो वह लार्सन एंड टुब्रो या टाटा के किसी बड़े अधिकारी को बुलाकर पूछ लेते तो उनकी जानकारी में यह आ जाता।
आपको बता दे, आचार्य सत्येंद्र दास के विरोध के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्या के समाधान को लेकर विमर्श किया गया। पत्रकार गौरव अग्रवाल और नृपेंद्र मिश्रा के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो आप यहां सुन सकते हैं।
क्या राम मंदिर के गभगृह की छत से पहली बारिश में ही पानी चूने लगा? इसका सच क्या है? मुख्य पुजारी ने ऐसा दावा क्यों किया? राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) June 25, 2024
- राम मंदिर के गर्भगृह में बारिश का कोई पानी नहीं टपका।
- पानी आगे के गुरु मंडप में आया।
- यह… pic.twitter.com/wYRH1YAC68
टैग्स राम मंदिर अयोध्या गौरव अग्रवाल राम मंदिर न्यूज राम मंदिर से टपका पानी बारिश में राम मंदिर से टपका पानी आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास नृपेंद्र मिश्रा