होम / सोशल मीडिया / विपक्ष को इस समय सच और झूठ से लेना देना नहीं: अवधेश कुमार
विपक्ष को इस समय सच और झूठ से लेना देना नहीं: अवधेश कुमार
बजट पर चर्चा के दौरान राज्यभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को बजट पर घेरा। उन्होंने कहा कि सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़ा और जलेबी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
मोदी 3.0 सरकार का बजट देश के सामने आ चुका है। सत्तापक्ष जहां बजट को तकदीर बदलने वाला बता रहा है, वहीं विपक्ष उसे निराशाजनक बताकर सरकार को घेर रहा है। सबसे ज्यादा विरोध विपक्ष बजट बंटवारे को लेकर कर रहा है। इसमें यूपी समेत कई राज्यों संग भेदभाव होने का दावा कर रहा है।
इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने एक टीवी डिबेट में अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, इस समय विपक्ष को इस बात से लेना -देना ही नहीं है कि क्या सच है क्या झूठ। उसे तथ्य से भी नहीं लेना -देना है। उसे केवल सरकार को और देश की संस्थाओं को जनता की नजर में अविश्वसनीय बना देना है और यही बजट विरोध में दिख रहा है।
आपको बता दे, बजट पर चर्चा के दौरान राज्यभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को बजट पर घेरा। उन्होंने कहा कि सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़ा और जलेबी। दरअसल उनका निशाना बिहार और आंध्र प्रदेश पर था।
आगे उन्होंने कहा कि दो राज्य को छोड़ कर किसी को कुछ नहीं मिला। आगे उन्होंने कहा कि ये बजट सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए लाया गया है। इसलिए इंडिया गठबंधन इस बजट का विरोध करती है।
इस समय विपक्ष को इस बात से लेना -देना ही नहीं है कि क्या सच है क्या झूठ। उसे तथ्य से भी नहीं लेना -देना है। उसे केवल सरकार को और देश की संस्थाओं को जनता की नजर में अविश्वसनीय बना देना है और यही बजट विरोध में दिख रहा है https://t.co/Rss8dLfWVS
— Awadhesh Kumar (@Awadheshkum) July 24, 2024
टैग्स मीडिया समाचार4मीडिया टीवी डिबेट बजट न्यूज भारत सरकार अवधेश कुमार पत्रकार अवधेश कुमार