सूचना:
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की एक मात्र हिंदी वेबसाइट 'samachar4media.com' है और इससे मिलती जुलती वेबसाइट्स से 'समाचार4मीडिया' का कोई संबंध नही है। कुछ वेबसाइट्स 'समाचार4मीडिया' के कंटेंट का हू-ब-हू इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे लेकर अब कानूनी सलाह ली जा रही है।

संविधान बदलने का भ्रामक नैरेटिव फैला रहा है विपक्ष: अनंत विजय

जो सुझाव दिए गए हैं, उनके अनुसार संविधान में व्यापक संशोधन होगा। उच्च न्यायालयों के अधिकारों में भारी कटौती होगी। उच्चतम न्यायालय पर भी बहुत कुछ प्रतिबंध लग जाएगा।

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
anantvijay


अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और स्तंभकार।

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आईएनडीआईए के घटक दल संविधान को बदलने का नैरेटिव गढ़ने का प्रयत्न रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनावी भाषणों में भारतीय जनता पार्टी पर संविधान बदलने की मंशा का आरोप लगा रहे हैं। जनता को ये बताकर भयभीत करने का प्रयत्न भी कर रहे हैं कि अगर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनती है तो वो संविधान को बदल देंगे। राहुल गांधी तो चुनावी सभाओं में संविधान हाथ में लेकर निरंतर इस बात पर बल दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बहुत स्पष्ट रूप से ये कह चुके हैं कि वो संविधान उनके लिए सबसे पवित्र है और उनकी पार्टी संविधान को बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। बावजूद इसके आईएनडीआईए में शामिल क्षेत्रीय दलों के नेता भी संविधान बदलने के नैरेटिव को मजबूती देने के लिए प्रयत्नशील हैं। कोई एक हाथ में संविधान की प्रति लेकर वीडियो बना रहे है तो कोई इसको आरक्षण से जोड़ रहे हैं। कोई इस नैरेटिव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक रहे माधव सदाशिवराव गोलवलकर से जोड़कर नई व्याख्या कर रहे हैं।

कुछ लोग इस नैरेटिव को मजबूती देने के लिए गोलवलकर की पुस्तक बंच आफ थाट्स का हवाला दे रहे हैं। कुल मिलाकर संविधान बदलने के नैरेटिव के जरिए वंचित समाज के मतदाताओं के मन में ये बात डालने की कोशिश हो रही है कि अगर मोदी सरकार तीसरी बार आएगी तो  आरक्षण खत्म कर देगी। ये पिछले कई चुनावों से होता आया है। जब भी देश में कोई महत्वपूर्ण चुनाव आता है तो विपक्ष, भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हैं। कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध किसी अधिकारी की बात को तोड़-मरोड़ कर तो कभी किसी पुरानी पुस्तक की पंक्तियों को उठाकर तो कभी डीप फेक वीडियो बनाकर ये भ्रम फैलाने की कोशिश होती है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, प्रधानमंत्री मोदी तक इस बारे में कई बार ये बात कह चुके हैं कि आरक्षण खत्म करने जैसी कोई बात ही नहीं है। बाबा साहब के बनाए संवैधानिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन चुनाव के समय विपक्ष बार-बार ये राग बजाता ही रहता है।   

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संविधान बदलने के इस नैरेटिव को गढ़ते और रैलियों में संविधान की प्रति लहराते देखकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जेल डायरी में 13 अप्रैल 1976 को लिखी एक टिप्पणी याद आ गई। चंद्रशेखर ने लिखा था, आज कांग्रेस कार्यसमिति ने संविधान में किए जानेवाले संशोधन के संबंध में स्वर्ण सिंह समिति की रिपोर्ट पर विचार किया। जो सुझाव दिए गए हैं, उनके अनुसार संविधान में व्यापक संशोधन होगा। उच्च न्यायालयों के अधिकारों में भारी कटौती होगी। उच्चतम न्यायालय पर भी बहुत कुछ प्रतिबंध लग जाएगा।

संविधान संशोधनों को चुनौती नहीं दी जा सकेगी और अन्य विधेयकों की वैधता की जांच के बारे में भी उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीशों की पीठ ही सुनवाई कर सकेगी। वह भी निर्णय दो तिहाई बहुमत से होना चाहिए। चुनाव के मुकदमे न्यायालयों की परिधि से बाहर होंगे। उनका निर्णय एक समिति द्वारा होगा जिसमें संसद के प्रतिनिधि और राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य होंगे। इस प्रकार यह समिति पूरी तरह बहुमत प्राप्त राजनीतिक दल के पक्ष में होगी। सरकारी सेवा संबंधी मामलों का निर्णय इसके लिए नियुक्त ट्रिब्यूनल द्वारा किया जाएगा।

मौलिक अधिकारों के बारे में प्रत्यक्षीकरण की याचिका सुनने का अधिकार उच्च न्यायालयों को होगा, किंतु आपातकालिन स्थिति में इसे भी समाप्त कर दिया गया है। इन सुझावों में, कुछ ऐसे हैं, जो आवश्यक हैं, किंतु जिस प्रकार न्यायालयों के अधिकारो को सीमित करने का प्रयास हो रहा है और जिस वृत्ति का परिचय थोड़े दिनों में संसद ने दिया है उससे अनेक भयंकर संभावनाओं को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। चुनावों में धांधली पर कोई अंकुश नहीं रह जाएगा। ऐसी स्थिति में सारी लोकशाही को ही खतरा पैदा हो सकता है।

कानून-व्यवस्था, शिक्षा और कृषि में अब केंद्र को सामान्य रूप से हस्तक्षेप करने का अधिकार हो जाएगा। इस प्रकार राज्यों द्वारा अधिकार और सत्ता प्राप्त करने की मांग को ठेस लगेगी। इन सुझावों के पीछे उद्देश्य कितने भी उच्च हों, केंद्र को अधिक से अधिक अधिकार देकर सत्ता के विकेन्द्रीकरण की बात को पीछे धकेला जा सकता है। यह स्वस्थ विकास नहीं है।

चंद्रशेखर की इस टिप्पणी के बाद जब कांग्रेस पार्टी किसी अन्य दल पर संविधान बदलने की मंशा का आरोप लगाती है तो आरोप खोखले लगते हैं। कांग्रेस की उस समय की कार्यसमिति में कितनी खतरनाक बातें हुई थीं। स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों में संविधान को बदलने का जो मंसूबा था वो पूरा हो पाया नहीं ये अलग बात है। महत्वपूर्ण ये है कि कांग्रेस पार्टी का सोच कैसा था। किस तरह के प्रस्तावों पर उनकी कार्यसमिति में चर्चा होती थी।

उच्चतम न्यायालयों के अधिकारों की कटौती की चर्चा भी कार्यसमिति में हो चुकी है। चुनावी मुकदमों की सुनवाई का फैसला न्यायालयों की परिधि से बाहर रखने पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंथन किया था। इसकी तो पृष्ठभूमि भी थी, इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने रद कर दिया था। बाद में उच्चतम न्यायालय में क्या हुआ उसको दोहराने का अर्थ नहीं है। कांग्रेस की लोकतंत्र को लेकर मंशा को समझने के लिए इंदिरा गांधी और बीजू पटनायक के एक संवाद का हवाला दिया जा सकता है। बीजू पटनायक का दावा था कि इंदिरा गांधी ने 1970-71 के आसपास कभी उनसे कहा था कि राजनीति में नैतिकता कुछ नहीं होती।

सफलता ही सब कुछ है। उसे किसी भी प्रकार प्राप्त करना चाहिए। इंदिरा जी चुनावों को इतना महंगा बना देना चाहती थीं कि कोई भी विरोधी पार्टी उस दौड़ में शामिल ही न हो पाए। बकौल बीजू पटनायक इंदिरा गांधी वैसा ही अधिकार चाहती थीं जैसा टीटो और नासिर के पास थे। 1975 में देश में इमरजेंसी लगाकर इंदिरा गांधी ने ये प्रयास भी किया। चंद्रशेखर इंदिरा गांधी की अधिनायकवादी प्रवृत्तियों को लेकर चिंतित रहा करते थे।

हमारे देश के संविधान में सौ से अधिक संशोधन हो चुके हैं लेकिन उन बदलावों को देखा जाना चाहिए जिसने व्यापक वर्ग को प्रभावित किया। यह काम किन प्रधानमंत्रियों ने किया, इसको भी देखे जाने की आवश्यकता है। पहला संविधान संशोधन जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित किया गया वो नेहरू के कार्यकाल में हुआ। मूल संविधान की प्रस्तावना से छेड़छाड़ करके उसमें समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को जोड़ा जाना इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुआ। राजीव गांधी ने तो शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलने के लिए संविधान में ही बदलाव कर दिया।

मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते टीवी चैनलों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का प्रस्ताव आया था। अगर पिछले 10 वर्षों में देखें तो मुस्लिम महिलाओँ की जिंदगी बेहतर करने के लिए तीन तलाक की व्यवस्था को खत्म किया गया। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए संविधान में संशोधन किया गया। आज जो दल नरेन्द्र मोदी पर संविधान बदलने की मंशा का आरोप लगा रहे हैं उनको ये समझना चाहिए कि अगर संविधान में बदलाव करना होता तो पिछले 10 साल में इसकी कोशिश दिखाई देती।

जब अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने जैसा साहसिक कदम उठा लिया गया तो अगर अन्य बदलाव करने का भी उद्देश्य होता तो उसको भी किया जा सकता था। राहुल गांधी और उनके कामरेड भले ही संविधान बदलने का नैरेटिव बनाने का प्रयास करें लेकिन कांग्रेस पर अतीत के निर्णयों और चर्चाओं का जो बोझ है वो इस नैरेटिव को प्रमाणिकता दे पाएगी, इसमें संदेह है। संदेह तो इस नैरेटिव के जनस्वीकृति में भी है।

(यह लेखक के निजी विचार हैं ) साभार - दैनिक जागरण।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिजिटल अरेस्ट पर बोले पीएम मोदी, राजीव सचान ने पूछा ये बड़ा सवाल

देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट के जरिए साइबर ठग आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।

Last Modified:
Monday, 28 October, 2024
pmmodi

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के 115वें एपिसोड में 'डिजिटल अरेस्ट' धोखाधड़ी को लेकर देशवासियों को सावधान किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी देकर पैसे नहीं मांगती है। इस तरह की धोखाधड़ी में संलिप्त लोग पुलिस, सीबीआई, आरबीआई या नारकोटिक्स अधिकारी बनकर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं।

इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने भी सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर कर लोगों को ठगने वाले किस कदर बेलगाम हो गए हैं, इसका प्रमाण है मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की ओर से इन ठगों के बारे में जनता को आगाह करना, लेकिन सवाल यह है कि हमारी एजेंसियां इन ठगों पर कोई लगाम क्यों नहीं लग पा रही हैं?

आपको बता दें, देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट के जरिए साइबर ठग आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। कई लोग इसमें फंसकर अपने मेहनत की कमाई गंवा भी चुके हैं। हालांकि, पुलिस और सरकार की ओर से लगातार डिजिटल अरेस्ट से बचने को लेकर कई सुझाव सामने आते रहते हैं।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विनोद अग्निहोत्री ने खुले दिल से की संकेत उपाध्याय की तारीफ, जानिये इसका कारण

ये है अहर्निश पत्रकार होना। जाने माने पत्रकार संकेत उपाध्याय और मैं पुणे से लौट रहे थे। मैंने कश्मीर में मारे गये श्रमिकों पर अपनी पोस्ट की चर्चा की।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
vinodagnihotri

अमर उजाला समूह के वरिष्ठ सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और स्वतंत्र पत्रकार संकेत उपाध्याय की खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ये है अहर्निश पत्रकार होना। जाने माने पत्रकार संकेत उपाध्याय और मैं पुणे से लौट रहे थे।

मैंने कश्मीर में मारे गये श्रमिकों पर अपनी पोस्ट की चर्चा की। संकेत का पत्रकार जाग गया। वहीं हवाई अड्डे पर इस मुद्दे पर मुझसे ये चर्चा रिकॉर्ड कर डाली। जन सरोकार की इस त्वरित पत्रकारिता को सलाम।

आप विनोद अग्निहोत्री और संकेत उपाध्याय के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख और सुन सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दीपोत्सव को जुटे छात्रों पर भांजी लाठी, दीपक चौरसिया का फूटा गुस्सा

जब छात्रों का धड़ा दीपावली मना रहा था तभी मुस्लिम छात्र आए दीयों, रंगोली, मिठाइयों, फूलों को पैरों और गाड़ियों से कुचलते हुए मजहबी उन्माद के नारे लगाने लगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
deepakchorasiya

दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिवाली समारोह के लिए एकत्र हुए करीब आधा दर्जन छात्रों को बुधवार को हिरासत में ले लिया। छात्रों पर पुलिस ने लाठिया भांजी। इसके बावजूद छात्र विश्वविद्यालय के बाहर दीपोत्सव मनाने पर अड़े रहे।

दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिवाली कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपना क्रोध प्रकट किया।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, जामिया के हिंदू छात्र अपने कैंपस में दीपावली नहीं मनाएंगे तो और कहां मनाएंगे ? ये सवाल खड़ा हुआ है कल की झड़प के बाद जब छात्रों का धड़ा दीपावली मना रहा था तभी मुस्लिम छात्र आए दीयों, रंगोली, मिठाइयों, फूलों को पैरों और गाड़ियों से कुचलते हुए मजहबी उन्माद के नारे लगाने लगे, सवाल ये है कि क्या वहां ये इसलिए हो रहा है कि वो एक सेंट्रल मुस्लिम यूनिवर्सिटी है?

आपको बता दें, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और अन्य संस्थानों के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े लगभग 30-40 विद्यार्थी बुधवार को 'दीप महोत्सव' मनाने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर एकत्र हुए थे। 22 तारीख की रात को प्रशासन से अनुमति लेकर हिंदू छात्र दीप महोत्सव मना रहे थे। तभी वहां पर अन्य समुदाय के विद्यार्थी आ गए। उन्होंने मजहबी नारे लगाए और दीये व रंगोली तोड़ दीं। 23 तारीख को ये छात्र जामिया कैंपस में मंगलवार रात को हुई घटना का विरोध कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने कैंपस के बाहर सांकेतिक दीये लगाने की अनुमति दी।  

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत ने चीन पर अनेक मुद्दों पर सफलता हासिल की: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

दोनों नेताओं की 50 मिनट तक बात हुई। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
pmmodichiina

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पाँच साल बाद रूस के कज़ान में बुधवार को ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाक़ात हुई। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की 50 मिनट तक बात हुई। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।

इस मसले पर बीजेपी के राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट में अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा, भारत के चीन के साथ रिश्तों की बात है तो ब्रिक्स में जो दिख रहा है। भारत ने आर्थिक कूटनीतिक और राजनीतिक तीनों मुद्दों पर भारत ने PM मोदी जी के नेतृत्व में बहुत कूटनीतिक दक्षता का परिचय दिया है।

पहली बार हुआ है कि भारत में इतनी दृढ़ता के साथ बराबरी से कूटनीति की मेज़ पर आके बातचीत की है। पिछले चार पाँच साल से चल रहा है जिसमें भारत ने चाइना पर अनेक मुद्दों पे सफलता हासिल की है। धारा 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान सर के बल खड़ा खड़ा हो गया मगर चीन कुछ नहीं कर पाया।

एमटीसीआर के हम मेंबर बन गये। चीन नहीं रोक पाया। मसूद अज़हर को हमने आतंकवादी घोषित करवा दिया मगर चीन नहीं रोक पाया। शंघाई कारपोरेशन में आतंकवाद का शब्द सामने आया मगर चीन नहीं रोक पाया। इसलिए अब हमारी कूटनीति अप्रोच बिलकुल अलग है।

अब सब देशों के साथ बराबरी के स्तर पर ही बातचीत होती है। आपको बता दें, विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने और 2020 में जो विवाद शुरू हुआ था, उसे सुलझाने के लिए हुए समझौते का स्वागत किया।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत ने उच्च स्तर की कूटनीतिक निपुणता का प्रदर्शन किया: राहुल कंवल

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दो दिन पहले ही भारत और चीन ने एलएसी पर सभी विवादित बिंदुओं से डिसइंगेजमेंटकी घोषणा की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
rahulkanval

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। पिछले पांच सालों में दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी।  पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दो दिन पहले ही भारत और चीन ने एलएसी पर सभी विवादित बिंदुओं से डिसइंगेजमेंटकी घोषणा की है।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की है और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, भले ही चीन के साथ मेलजोल कितना भी आगे बढ़ जाए, भारत ने उच्च स्तर की कूटनीतिक निपुणता का प्रदर्शन किया है।

खालिस्तानी आतंकवादियों को अमेरिका और कनाडा के समर्थन के कारण वाशिंगटन और ओटावा के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। इस मोड़ पर, दिल्ली और बीजिंग के बीच हालिया विवाद का पिघलना, भू-राजनीतिक वैकल्पिकता का प्रमाण है, जिसे भारत इस्तेमाल कर सकता है, अगर धक्का लगता है।

भारत सरकार की सबसे बड़ी गलती बीजिंग के साथ कथित मित्रता से प्रभावित होना है। लेकिन बार-बार धोखा मिलने के बाद, इसमें संदेह है कि सरकारी सेवा में कोई भी ड्रैगन की चाल से प्रभावित होगा। आपको बता दें, अमेरिका के दबाव के बावजूद पिछले तीन महीनों में मोदी की रूस की दो यात्राओं ने चीन को समझौते के लिए राजी करने में अहम भूमिका निभाई है।

 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कल्याण बनर्जी के इस कृत्य पर बोले अवधेश कुमार, यह शर्मनाक हरकत है

विपक्ष को कुछ हुआ नहीं है विपक्ष ऐसा ही है। कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ने की शर्मनाक हरकत की। वह पूर्व लोकसभा में अध्यक्ष के नकल कर मजाक उड़ाते थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
avdheshkumar

वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की बैठक के दौरान हंगामें में विवाद बढ़ता जा रहा है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से कांच की बोतल तोड़कर अध्यक्ष पर फेंके जाने के एक दिन बाद, पैनल में शामिल तीन भाजपा सांसदों ने इस घटना को 'अभूतपूर्व हिंसा' बताया।

इस घटना पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने भी एक टीवी डिबेट में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा, विपक्ष को कुछ हुआ नहीं है विपक्ष ऐसा ही है। कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ने की शर्मनाक हरकत की। वह पूर्व लोकसभा में अध्यक्ष के नकल कर मजाक उड़ाते थे।

ऐसे लोग अगर संसद में विपक्ष चुनकर भिजवाता है तो इससे पता चलता है कि उसकी मंशा और सोच क्या है। आपको बता दें, वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी बैठक के दौरान मंगलवार को भाजपा और टीएमसी सांसद आपस में भिड़ गए थे।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पीने के पानी के लिए रखी शीशे की बोतल तोड़कर अध्यक्ष जगदंबिका पाल की ओर उछाल दी थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी को समिति से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रियंका गांधी के नामांकन पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, आप आधी आबादी की मिसाल बनेंगी

मैंने उन्हें जितना जाना है, जितना देखा है, उनके अंदर एक ग़ज़ब की कूवत है किसी को अपना बना लेने की। वो एक बेहद संवेदनशील इंसान हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
priyanka

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज वायनाड लोकसभा से नामांकन भर दिया है। राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस बीच कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और अपने मन की बात कही।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, मेरे लिये एक वो शख़्स, जिनसे मुझे बेहद प्यार है। मतलब बहुत सारा वाला। मैंने उन्हें जितना जाना है, जितना देखा है, उनके अंदर एक ग़ज़ब की कूवत है किसी को अपना बना लेने की। वो एक बेहद संवेदनशील इंसान हैं, लेकिन उतनी ही साहसी भी हैं।

बेहिसाब मेहनती हैं और बेपनाह ज़िंदादिल भी। उनके साथ काम करने में खूब मज़ा आता है।  काम कभी बोझिल नहीं लगता। बहुत सारी हंसी-ख़ुशी के साथ काम होता है। अपने परिवार के लिए वह शेरनी की तरह खड़ी रहती हैं और जनता की बुलंद आवाज़ बनकर दुनिया के सामने आती हैं।

मुझे याद है किसी ने उनसे एक बार यूपी में पूछा था कि आप 10 साल पहले राजनीति में क्यों नहीं आयीं? और उन्होंने बेझिझक होकर मुस्कुराते हुए कहा-क्योंकि तब मेरी बेटी 8 साल की थी। नवरात्रि के दौरान एक मंदिर से निकलीं और पत्रकार ने पूछ लिया आपने क्या माँगा? तो बोलीं बताया थोड़े ही जाता है। फिर मुस्कुरा कर बता ही दिया कि अपने बेटे के लिए प्रार्थना की।

आप उनकी पूरी पोस्ट को इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शिवेसना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पढ़ें समीर चौगांवकर का विश्लेषण

2019 में वर्ली से आदित्य ठाकरे के सामने राज ठाकरे ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का किसी से गठबंधन नहीं होना बीजेपी के लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
eknaathshindey

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार समीर चौगांवकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं। सीएम शिंदे अपनी परंपरागत सीट कोपड़ी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे। माहिम सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के सामने सदानंद सरवणकर को उतारा है।

माहिम सीट शिवसेना का गढ़ है। 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने यह सीट जीती थी। वर्ली से आदित्य ठाकरे के सामने कोई उम्मीदवार अभी नही है। बीजेपी यहां से प्रत्याशी उतार सकती है। इस बात की संभावना है कि उद्धव ठाकरे अपने भतीजे अमित ठाकरे के सामने कोई प्रत्याशी न उतारकर मौन समर्थन दे सकते है। 2019 में वर्ली से आदित्य ठाकरे के सामने राज ठाकरे ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का किसी से गठबंधन नहीं होना बीजेपी के लिए फ़ायदेमंद रहेगा। राज ठाकरे जो भी नुक़सान करेंगे वह उद्धव और एकनाथ शिंदे का ही होगा।

हालाँकि राज ठाकरे अब कोई बड़ी ताक़त नहीं हैं। एक विधायक और 1.75 फ़ीसदी को वोट है लेकिन विधानसभा के बाद होने वाले नगरी निकाय चुनाव में ज़रूर राज ठाकरे का प्रभाव रहेगा। शिवसेना ने पहली सूची में पार्टी के तमाम नेताओं और मंत्रियों के टिकटों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनावों में जीतकर सांसद बने रवींद्र वायकर की पत्नी को शिवसेना जोगेश्वरी पूर्व से मैदान में उतारा है। जलगांव की एरंडोल सीट से मौजूदा विधायक चिमनराव पाटिल की जगह उनके बेटे अमोल चिमनराव पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

अमरावती लोकसभा सीट पर बीजेपी की नवनीत राणा को हराने में भूमिका निभाने वाले आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल को अमरावती की दरियापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की नवनीत राणा भी यहां से चुनाव लड़ना चाहती थी। मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से, जबकि उनके भाई किरण सामंत को राजापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। दिवंगत सेना विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को खानापुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

एकनाथ शिंदे ने कुछ ऐसी सीटों पर भी कैंडिडेट उतारे है,जहां बीजेपी मज़बूत है। बीजेपी ने यह सीटे क्यों दी समझ से परे हैं। महायुति ने अब तक 144 नाम की घोषणा की है। इसमें भाजपा के 99 और शिवसेना (शिंदे गुट) के 45 नाम शामिल हैं।

 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, राजदीप सरदेसाई ने पूछा ये सवाल

ये फुले-शाहू-अम्बेडकर और गोखले-तिलक-रानाडे-आगरकर की धरती पर हुआ। अकोला में जब श्री यादव भाषण देने आये थे तो उनका माइक छीन लिया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
rajdeep

महाराष्ट्र के अकोला में एक कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र यादव पर नाराज भीड़ ने हमला कर दिया। भाषण के बीच ही नाराज 40 से 50 लोग मंच पर चढ़ गए और उन्हें बोलने से रोक दिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्साई भीड़ के साथ योगेंद्र यादव उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ये फुले-शाहू-अम्बेडकर और गोखले-तिलक-रानाडे-आगरकर की धरती पर हुआ।

अकोला में जब श्री यादव भाषण देने आये थे तो उनका माइक छीन लिया, कुर्सियाँ फेंक दीं और धक्का-मुक्की की। क्या उसे अपनी बात सुनने का अधिकार नहीं है? यदि आप नहीं सुनना चाहते तो उसकी बात न सुनें, लेकिन हिंसा क्यों? पता नहीं बाबा साहेब ने इस गुंडागर्दी पर क्या कहा होगा? क्या यही हमारा महाराष्ट्र धर्म है?

आपको बता दें, एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यादव ने उन पर और भारत जोड़ो अभियान के उनके साथियों पर हुए हमले को लोकतंत्र प्रेमियों के लिए गंभीर चिंता बताया। उन्होंने बताया कि जब भीड़ मंच पर चढ़ गई, उस समय हम 'संविधान की रक्षा और हमारे वोट' पर चर्चा कर रहे थे।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भविष्य में भारत के इर्द-गिर्द घूम सकती है वैश्विक कूटनीति: राहुल शिवशंकर

वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में विश्व में भारत एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 22 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 22 October, 2024
rahulshivshankar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचने वाले हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि रूस में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में विश्व में भारत एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा, रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के अलावा, क्या पीएम मोदी, जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान से बातचीत के लिए मिल रहे हैं, तेल अवीव और तेहरान के बीच तनाव को शांत करने में भी मदद कर सकते हैं?

पश्चिम तो नहीं, लेकिन इस सदी में हमारा अपना भारत तेजी से एक आधार बनकर उभर सकता है, जिसके इर्द-गिर्द वैश्विक कूटनीति घूम सकती है। संभावनाओं का एक युग इंतज़ार कर रहा है। आपको बता दें, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस के लिए रवाना हो गए हैं।

यहां उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सदस्य देशों के नेताओं से मिलने की उम्मीद है। शी शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स ब्लॉक के अधिक सहयोग के लिए चीन के दृष्टिकोण को स्पष्ट करेंगे। 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए