होम / सोशल मीडिया / जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत की जीत से पाकिस्तान बौखलाया: रजत शर्मा
जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत की जीत से पाकिस्तान बौखलाया: रजत शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की जो जीत हुई है उससे पाकिस्तान हताश है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 week ago
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। टीआरएफ चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था। कश्मीर के गंदरबल जिले के गगनगीर गांव में सुरंग निर्माण कंपनी के शिविर पर हुए हमले में डॉक्टर और छह मजदूर मारे गए।
इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की जो जीत हुई है उससे पाकिस्तान हताश है। उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की और लिखा, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मतलब है कि जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत की जीत से पाकिस्तान बौखला गया है।
यहां विकास की गति पाकिस्तान से बरदाश्त नहीं हो रही। इसीलिए मजदूरों को डराने की नीयत से हमला किया गया। जब तक पाकिस्तान की फौज ऐसी हरकतें करती रहेगी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर नहीं हो सकते।
आपको बता दें, यह सुरंग कश्मीर और लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क की सुविधा के रूप में काम करेगी। यूपी स्थित APCO इंफ्राटेक द्वारा बनाई जा रही इस सुरंग का उद्घाटन नवंबर की शुरुआत में होना है। अधिकारियों ने कहा कि परियोजना की समय सीमा अपरिवर्तित रहती है।
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मतलब है कि जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत की जीत से पाकिस्तान बौखला गया है. यहां विकास की गति पाकिस्तान से बरदाश्त नहीं हो रही. इसीलिए मजदूरों को डराने की नीयत से हमला किया गया. जब तक पाकिस्तान की फौज ऐसी हरकतें करती रहेगी भारत और पाकिस्तान के… pic.twitter.com/PRT1bEyuTz
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) October 21, 2024
टैग्स