होम / सोशल मीडिया / पलकी शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, PM मोदी ने पोस्ट कर दी बधाई
पलकी शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, PM मोदी ने पोस्ट कर दी बधाई
उन्होंने ट्रैफिक-ग्रस्त हवाईअड्डा रोड की अपनी यात्रा के बारे में बात की, जहां यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग एक रोजमर्रा के स्ट्रीट वेंडर या 'ठेले-वाला' तक पहुंच गई।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
भारतीय पत्रकार पलकी शर्मा ने ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी के निमंत्रण पर भारत की विकास यात्रा पर बात की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कैसे देश ने एक विकास की एक नई यात्रा शुरू कर दी है। उन्होंने ट्रैफिक-ग्रस्त हवाईअड्डा रोड की अपनी यात्रा के बारे में बात की, जहां यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग एक रोजमर्रा के स्ट्रीट वेंडर या 'ठेले-वाला' तक पहुंच गई।
भारत की प्रति व्यक्ति आय 2014 के बाद से दोगुनी हो गई है, जो लगभग $5000 से बढ़कर $8300 हो गई है। भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और व्यापार सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है, जो वैश्विक निवेशकों के लिए देश के आकर्षण का संकेत है। भारतीय पत्रकार पलकी शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'लगभग एक साल पहले ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में की गई मेरी टिप्पणी सोशल मीडिया पर छा गई है। मैंने अपने तर्क के समर्थन में घटनाओं और उपाख्यानों का हवाला देते हुए भारत में क्या बदलाव आया है, इस पर एक परिप्रेक्ष्य दिया। मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि यह आपमें से कितने लोगों को पसंद आया है।'
आपको बता दें कि खुद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और पलकी शर्मा को उनके इस संबोधन के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'आपने पूरे भारत में हो रहे व्यापक परिवर्तनों की अद्भुत झलक पेश की है।'
आप पलकी शर्मा के इस वीडियो को यहां देख और सुन सकते हैं।
My remarks at the Oxford Union almost a yr ago have made their way across social media. I gave a perspective on what has changed in India, citing events & anecdotes to support my argument. I’m overwhelmed to see how it has resonated with so many of you.?
— Palki Sharma (@palkisu) April 25, 2024
https://t.co/vAeNC9R8a8
टैग्स पीएम मोदी पलकी शर्मा ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी