होम / सोशल मीडिया / पीएम ने बताया, आखिर उन्हें क्यों पसंद हैं TV9 नेटवर्क की खबरें! जानिए
पीएम ने बताया, आखिर उन्हें क्यों पसंद हैं TV9 नेटवर्क की खबरें! जानिए
प्रधानमंत्री ने टीवी 9 डिजिटल की भी तारीफ की। इस बारे में पत्रकार पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह जब विदेश जाते हैं और उन्हें देश की किसी खबर पर नजर बनानी होती है तो वह टीवी 9 नेटवर्क की खबरों पर ही भरोसा करते हैं। उन्होंने टीवी 9 डिजिटल की भी तारीफ की।
इस बारे में पत्रकार पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि टीवी 9 की खबरें उन्हें इसलिए पसंद है क्योंकि वह देश के विरोध में नहीं होती हैं। मुझे और मेरी टीम को कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि टीवी 9 ने देश के विरोध में कुछ लिखा हो और यह अच्छी बात है।
पीएम ने आगे यह भी कहा कि अगर आप बीजेपी के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है लेकिन देश विरोध में लिखना गलत चीज है।
आप पीएम मोदी के इस वीडियो को यहां देख और सुन सकते हैं।
जिन्हें देश और दुनिया देखती और सुनती है वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी @narendramodi TV9 नेटवर्क की खबरें देखते और पढ़ते हैं .. pic.twitter.com/Z4Mlp69so1
— पंकज झा (@pankajjha_) May 2, 2024
टैग्स पीएम मोदी पंकज झा पीएम मोदी इंटरव्यू टीवी 9 न्यूज़