होम / सोशल मीडिया / इस मसले पर बोले प्रणव सिरोही: बलिदानियों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहे
इस मसले पर बोले प्रणव सिरोही: बलिदानियों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहे
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक की एक सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए पत्रकार प्रणव सिरोही ने अपना रोष प्रकट किया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि एक निर्वाचित सांसद को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में रखा जाना ‘अघोषित आपातकाल’ है।
संसद में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सदन में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थन में बयान दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक की एक सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए पत्रकार प्रणव सिरोही ने अपना रोष प्रकट किया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, सीएम रहते हुए कोई एक साथ दो सीटों से चुनाव हार जाए, ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड देश की राजनीति में शायद ही किसी और का हो। कोई और होता तो संन्यास लेकर ग़ायब हो चुका होता, मगर ये आदमी संसद में बेशर्मी से बलिदानियों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहा है। वैसे आपके बॉस रमेश बाबू इनके बयान से किनारा कर चुके हैं।
आपको बता दे, कांग्रेस ने चन्नी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन अब भी चन्नी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा है कि यदि अमृतपाल सिंह खालिस्तानी है तो फिर उसके नामांकन पत्रों को खारिज क्यों नहीं किया गया? उसे आखिर संसद क्यों लाया गया और सांसद के तौर पर शपथ भी दिलाई गई।
सीएम रहते हुए कोई एक साथ दो सीटों से चुनाव हार जाए, ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड देश की राजनीति में शायद ही किसी और का हो! कोई और होता तो संन्यास लेकर ग़ायब हो चुका होता, मगर ये आदमी संसद में बेशर्मी से बलिदानियों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहा है! वैसे आपके बॉस रमेश बाबू इनके बयान से किनारा… https://t.co/ndMK0l8yqM
— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) July 25, 2024
टैग्स पंजाब खालिस्तान प्रणव सिरोही