होम / सोशल मीडिया / प्रणव सिरोही बोले, इस वजह से आज भी प्रासंगिक हैं 'सीएम नीतीश कुमार'
प्रणव सिरोही बोले, इस वजह से आज भी प्रासंगिक हैं 'सीएम नीतीश कुमार'
इस फेहरिस्त में फिर चाहे आरसीपी सिंह हों या फिर ललन सिंह। वह किसी करीबी या दरबारी पर निर्भर नहीं। यही स्थिति पीएम मोदी की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत पर पहले ध्वनिमत से फ़ैसला लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर वोटिंग कराई गई और विश्वास मत के पक्ष में 129 वोट पड़े। इस पूरे मसले पर पत्रकार प्रणव सिरोही ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और बताया कि क्यों सीएम नीतीश कुमार आज भी इतने प्रासंगिक हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नीतीश कुमार अपनी पार्टी पर पकड़ बनाए रखते हुए खुद को आखिर प्रासंगिक बनाए हुए क्यों हैं? क्योंकि वह 'संजय राउत सिंड्रोम' से ग्रस्त नहीं। एक वक्त उन्होंने प्रशांत किशोर को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था, लेकिन उनसे पीछा छुड़ाने में पल भर नहीं लगाया। जिन जीतनराम मांझी को अपनी कुर्सी तक देने का भरोसा जताया, उन्हें भी एक झटके में चलता कर दिया।
इस फेहरिस्त में फिर चाहे आरसीपी सिंह हों या फिर ललन सिंह। वह किसी करीबी या दरबारी पर निर्भर नहीं। यही स्थिति पीएम मोदी की है। पीएम मोदी के इर्दगिर्द की व्यूह रचना तो और घनी एवं मजबूत है कि उनके 'आत्मीय घेरे' तक इक्का-दुक्का लोगों की ही पहुंच है और जिनकी है भी वे 'नॉन-नोनसेंस' और 'प्योर बिजनेस' वाले लोग हैं। कोई इधर-उधर की बात नहीं। केवल टार्गेट और टास्क। इसलिए सफलता को साधे हुए हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस से लेकर शिवसेना और सपा तक ऐसे दलों की सूची अंतहीन है, जो दरबारी-अपसंस्कृति के शिकार होकर अपना आधार गंवा रहे हैं। एक वक्त अरविंद केजरीवाल की पार्टी भी इससे मुक्त थी, लेकिन अब केजरीवाल भी कुछ नेताओं पर निर्भर होते जा रहे हैं।'
नीतीश कुमार अपनी पार्टी पर पकड़ बनाए रखते हुए खुद को आखिर प्रासंगिक बनाए हुए क्यों हैं? क्योंकि वह 'संजय राउत सिंड्रोम' से ग्रस्त नहीं। एक वक्त उन्होंने प्रशांत किशोर को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था, लेकिन उनसे पीछा छुड़ाने में पल भर नहीं लगाया। जिन जीतनराम मांझी को अपनी…
— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) February 12, 2024
टैग्स दैनिक जागरण मीडिया तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा समाचार फॉर मीडिया प्रणव सिरोही सीएम नीतीश कुमार