होम / सोशल मीडिया / सीएम योगी को प्रधानमंत्री मोदी कभी नहीं हटाने वाले: सुशांत सिन्हा
सीएम योगी को प्रधानमंत्री मोदी कभी नहीं हटाने वाले: सुशांत सिन्हा
इस पूरे मसले पर पत्रकार और एंकर सुशांत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए यह संभावना जताई है कि योगी जी फिलहाल कहीं नहीं जा रहे है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच में एक सियासी मुकाबला चल रहा है। पहले कार्यसमिति की बैठक में बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर सवाल उठाए, उसके बाद दिल्ली जाकर भी अपनी नाराजगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी रख दी।
इस पूरे मसले पर पत्रकार और एंकर सुशांत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए यह संभावना जताई है कि योगी जी फिलहाल कहीं नहीं जा रहे है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और लिखा, जो लोग खुद अपनी सीट तक नहीं जीत पाए थे उनके बयान का सिलेक्टिव हिस्सा लेकर माहौल बनाया जा रहा कि योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी खतरे में है।
ऐसे लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी। मुझे नहीं लगता योगी कहीं जाने वाले हैं या मोदी उन्हें हटाने वाले हैं। यूपी में बीजेपी कमियां दूर करने पर फोकस किए हुए है और उसका प्रयास साफ़ दिख रहा है। बाकी CM योगी को हटाने की मनोहर कहानियां चुनाव के पहले भी चल रही थीं और आगे भी चलती ही रहेंगीं।
आपको बता दे, केशव मौर्य को ही नसीहत दी गई कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे।
जो लोग खुद अपनी सीट तक नहीं जीत पाए थे उनके बयान का सिलेक्टिव हिस्सा लेकर माहौल बनाया जा रहा कि योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी खतरे में है। ऐसे लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी। मुझे नहीं लगता योगी कहीं जाने वाले हैं या मोदी उन्हें हटाने वाले हैं। यूपी में BJP कमियां दूर…
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) July 17, 2024
टैग्स योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी सुशांत सिन्हा सीएम योगी केशव मौर्या