होम / सोशल मीडिया / इन बेतुके बयानों पर फूटा राजदीप सरदेसाई का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात
इन बेतुके बयानों पर फूटा राजदीप सरदेसाई का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात
हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जोडते हुए कहा कि भारत ये मैच इसलिए हारा क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
बीते रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी विश्व कप फाइनल के मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से कई तरह की बातें सामने आईं और राजनीति भी होने लगी। ताजा घटनाक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जोडते हुए कहा कि भारत ये मैच इसलिए हारा क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था। इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती करार दे दिया था।
इन सब बयानों पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारत विश्व कप फाइनल मैच इसलिए हारा क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी की जयंती थी ऐसा असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने कहा।
राहुल गांधी का कहना है कि भारत विश्व कप इसलिए हारा क्योंकि पीएम मोदी 'पनौती' हैं। हमारे नेता कब जागेंगे और स्पष्ट बताएंगे, भारत विश्व कप फाइनल हार गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उस दिन बहुत बेहतर खेला। हमारे नेताओं को बचकाने अंधविश्वास में फंसने की बजाय इससे ऊपर उठना चाहिए।'
आपको बता दें कि टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की खानी पड़ी और उसके बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड करने लगा।
'India lost World Cup final match because it was Indira Gandhi's birth anniversary' says Assam CM Himanta Sarma; India lost World Cup because PM Modi is a ‘panauti’ says Rahul Gandhi. When will our netas wake up and state the obvious: India lost the World Cup final because…
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 23, 2023
टैग्स राहुल गांधी राजदीप सरदेसाई असम हेमंत बिस्वा शर्मा