होम / सोशल मीडिया / राजदीप सरदेसाई ने केजरीवाल व इमरान खान के बीच बतायी ये अनोखी समानता
राजदीप सरदेसाई ने केजरीवाल व इमरान खान के बीच बतायी ये अनोखी समानता
इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल और इमरान खान के बीच अनोखी समानता बतायी है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंधित करेगी।
इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल और इमरान खान के बीच अनोखी समानता बताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और लिखा, भारत में अरविंद केजरीवाल और पाकिस्तान में इमरान खान के बीच अनोखी समानताएं।
दोनों नेता भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर राजनीतिक 'बाहरी' के रूप में सत्ता में आए और अब भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। यहां जहां AAP को मामले में पार्टी बनाया जा रहा है, वहीं इमरान की PTI को पाकिस्तान में बैन करने की कोशिश की जा रही है।
अच्छा हो या बुरा, केजरीवाल और इमरान दोनों ही विघटनकारी थे जिन्होंने यथास्थिति को चुनौती दी। उन्हें 'ख़त्म' करने के लिए एजेंसी की शक्ति का उपयोग करने के बजाय, उन्हें राजनीतिक रूप से क्यों नहीं हराया जाए?
आपको बता दे, अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान की सत्ता पीटीआई के हाथ में थी। अगर इस पर बैन लगता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पांचवी बार होगा। इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों को बैन किया जा चुका है।
Afternoon musing: Uncanny parallels between Arvind Kejriwal in India and Imran Khan in Pakistan. Both leaders who rose to power as political ‘outsiders’ on an anti corruption plank and are now in jail on corruption charges. While AAP is being made a party to the case here,…
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 15, 2024
टैग्स सोशल मीडिया राजदीप सरदेसाई पाकिस्तान इमरान खान समाचार4मीडिया अरविन्द केजरीवाल