होम / सोशल मीडिया / राहुल गांधी के बयान पर बोले राजीव सचान, 'न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी'
राहुल गांधी के बयान पर बोले राजीव सचान, 'न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी'
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तो 2006 में आ गई थी और मनमोहन सरकार ने उसकी सिफारिशें लागू करने के बजाय यह कहा था कि उन्हें लागू करना संभव नहीं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
किसानों की तरफ से एमएसपी को लेकर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस की तरफ से एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी का वादा किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, स्वामीनाथन ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि किसानों को वाकई एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं कर रही है।
जब भारत सरकार सत्ता में आएगी तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। उनके इस बयान के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान से अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट कर उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी ने झटपट कह दिया कि कांग्रेस ने हर किसान को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला कर लिया है। उनकी मानें तो न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। यह चुनाव जीतने के लिए किसानों को दिया जाने वाला लालीपाप ही है, क्योंकि स्वामीनाथन आयोग की रपट तो 2006 में आ गई थी और मनमोहन सरकार ने उसकी सिफारिशें लागू करने के बजाय यह कहा था कि उन्हें लागू करना संभव नहीं।
मनमोहन सिंह कहते थे, पैसे पेड़ पर नहीं उगते। शायद राहुल को लग रहा हो कि वह सत्ता में आए तो ऐसा होने लगेगा, लेकिन आसार इसी के हैं कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी।
आपको बता दे, किसान आंदोलन के 3 दिन बीत गए है लेकिन अभी भी सरकार और किसानों के बीच सुलह नहीं हो पाई है। किसानों का कहना है कि वह दिल्ली में कूच करके ही मानेगे वही सरकार आम चुनाव के मद्देनज़र कोई खतरा नहीं लेना चाहती इसलिए दिल्ली आने के सभी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा है।
राहुल गांधी ने झटपट कह दिया कि कांग्रेस ने हर किसान को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला कर लिया है। उनकी मानें तो न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। यह चुनाव जीतने के लिए किसानों को दिया जाने वाला लालीपाप ही है, क्योंकि स्वामीनाथन आयोग की…
— Rajeev Sachan (@RajeevKSachan) February 15, 2024
टैग्स राहुल गांधी मीडिया राजीव सचान किसान आंदोलन समाचार फॉर मीडिया