होम / सोशल मीडिया / अखिलेश यादव पर राजीव सचान का तंज, वोट बैंक की राजनीति जो न कराए कम है
अखिलेश यादव पर राजीव सचान का तंज, वोट बैंक की राजनीति जो न कराए कम है
करीब एक घंटे तक अखिलेश यादव, मुख्तार के परिजनों से मिले। पूरा अंसारी परिवार, अखिलेश से मिलने के लिए आया हुआ था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के घर जाकर अंसारी परिवार से मुलाकात की है। करीब एक घंटे तक अखिलेश यादव, मुख्तार के परिजनों से मिले। पूरा अंसारी परिवार, अखिलेश से मिलने के लिए आया हुआ था। खुद मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने सपा मुखिया का बाहर आकर स्वागत किया था। इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, इसके पहले भी डाकू, गैंगस्टर, माफिया अपनी जाति- मजहब के लोगों की सहानुभूति और राजनीतिक दलों का सरंक्षण पाते रहे हैं, लेकिन आज जो अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों के लालच में मुख्तार अंसारी की मौत पर द्रवित हो उठे, उन्होंने 2016 में तब उसे झटक दिया था, जब उसने शिवपाल यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके अपने कौमी एकता दल के सपा में विलय की घोषणा की थी।
तब अखिलेश चाचा शिवपाल और माफिया मुख्तार के फैसले के खिलाफ खड़े हो गए थे। तब मुलायम सिंह भी अखिलेश को नहीं मना पाए थे, लेकिन अब उन्हें यही माफिया जनसेवक दिखने लगा। यदि ओवैसी मुख्तार के घर नहीं गए होते तो शायद अखिलेश उसकी मौत पर आंसू नहीं बहाते। वोट बैंक की राजनीति जो न कराए, कम है।
आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश अंसारी परिवार से मिलने के बाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर नहीं गए। वह सीधे की गाजीपुर से वापस लखनऊ के लिए लौट गए।
इसके पहले भी डाकू, गैंगस्टर, माफिया अपनी जाति - मजहब के लोगों की सहानुभूति और राजनीतिक दलों का सरंक्षण पाते रहे हैं, लेकिन आज जो अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों के लालच में मुख्तार अंसारी की मौत पर द्रवित हो उठे,उन्होंने 2016 में तब उसे झटक दिया था, जब उसने शिवपाल यादव के साथ प्रेस…
— Rajeev Sachan (@RajeevKSachan) April 7, 2024
टैग्स अखिलेश यादव राजीव सचान ऱाजनीति मुख्तार अंसारी