होम / सोशल मीडिया / राणा यशवंत का राहुल गांधी से बड़ा सवाल- आप इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे हैं?
राणा यशवंत का राहुल गांधी से बड़ा सवाल- आप इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे हैं?
एक बड़ी जमात है जो दिन रात मोदी विरोध में मोर्चा खोले रखती है। उसी को दे दें। जिन लोगों ने कोशिश की होगी इंटरव्यू के लिए। उनको पता है कितना मुश्किल काम है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर उन पर हमलावर है। राहुल गांधी का यह कहना है कि पीएम मोदी सिर्फ अपने ख़ास लोगों को इंटरव्यू दे रहे हैं। राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा, आज कल नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू चल रहे हैं, चार चमचों को बैठा देते हैं और फिर वो सवाल पूछते हैं।
उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वालों को उनका चमचा कहा। दरअसल पीएम मोदी इस चुनाव में 70 से भी अधिक इंटरव्यू दे चुके है ऐसे में राहुल गांधी का उनके इंटरव्यू लेने वालों को चमचा कहना वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत को रास नहीं आया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ''एक्स'' पर एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता इंटरव्यू पर इंटरव्यू दिए जा रहे हैं। कहने वाले यह भी कहेंगे कि अपनी पसंद वालों को दे रहे हैं। ऐसा है नहीं, फिर भी मान लेता हूँ। ऐसे में सवाल है कि राहुल गांधी या अखिलेश जैसे नेता पसंदीदा पत्रकारों को ही सही, इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे?
आगे उन्होंने लिखा, एक बड़ी जमात है जो दिन रात मोदी विरोध में मोर्चा खोले रखती है। उसी को दे दें। जिन लोगों ने कोशिश की होगी इंटरव्यू के लिए। उनको पता है कितना मुश्किल काम है। अगर यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है तो इंटरव्यू से परहेज़ क्यों? फिर नरेंद्र मोदी कहेंगे , शहज़ादे है तो बुरा भी मानेंगे।
आपको बता दे लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण सम्पूर्ण हो गए है और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को की जाएगी।
प्रधानमंत्री समेत @BJP4India के तमाम बड़े नेता इंटरव्यू पर इंटरव्यू दिए जा रहे हैं.कहने वाले यह भी कहेंगे कि अपनी पसंद वालों को दे रहे हैं. ऐसा है नहीं,फिर भी मान लेता हूँ.ऐसे में सवाल है कि राहुल गांधी या अखिलेश जैसे नेता पसंदीदा पत्रकारों को ही सही,इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे?
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) May 26, 2024
टैग्स राहुल गांधी मीडिया पीएम मोदी राणा यशवंत लोकसभा चुनाव समाचार फॉर मीडिया मोदी इंटरव्यू