होम / सोशल मीडिया / हिंदू वोटर के लिए जातीय से बड़ी अब धार्मिक पहचान: नीरज बधवार
हिंदू वोटर के लिए जातीय से बड़ी अब धार्मिक पहचान: नीरज बधवार
इतनी बड़ी जीत से साबित होता है कि वोट सिर्फ राज्य के मुद्दों पर नहीं, केंद्र सरकार की काम के लिए भी पड़े हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें हासिल हुई हैं। राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव में बीजेपी को 115 सीट मिली हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीट मिली हैं।
तीन राज्यों में बीजेपी की इस प्रचंड जीत पर वरिष्ठ पत्रकार नीरज बधवार ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट की और अपना विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने लिखा, 'मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत से कई चीजें साफ हो गई हैं। हिंदू वोटर के लिए जातीय पहचान से बड़ी धार्मिक पहचान हो गई है। इतनी बड़ी जीत से साबित होता है कि वोट सिर्फ राज्य के मुद्दों पर नहीं, केंद्र सरकार की काम के लिए भी पड़े हैं। 2024 में बीजेपी की जीत 2019 से भी बड़ी हो सकती है।
इंडी अलायंस की तमाम चर्चाओं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उन्हें रिब्रांड करने तमाम कोशिशों का ज़मीन पर रत्ती भर कोई असर नहीं पड़ा। बीजेपी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात जैसे राज्यों में अपने काम के दम पर बार-बार जीत कर आ ही है।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ जैसे छोटे स्टेट में भी दोबारा पावर में नहीं आ पा रही। जहां सत्ता मिलती भी है वहां बड़े नेता आपस में लड़कर रह जाते हैं। वो अब भी वो अपनी जीत के लिए पिछली सरकार की एंटी इंकम्बेंसी पर निर्भर करती है मगर अपने काम के दम पर दोबारा नहीं आ पाती।'
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत से कई चीज़ें साफ हो गई हैं।
— Neeraj Badhwar (@nirajbadhwar) December 3, 2023
1-हिंदू वोटर के लिए जातीय पहचान से बड़ी धार्मिक पहचान हो गई है
2-इतनी बड़ी जीत से साबित होता है कि वोट सिर्फ राज्य के मुद्दों पर नहीं
केंद्र सरकार की काम के लिए भी पड़े हैं
3-2023 में बीजेपी की जीत 2019 से भी…
टैग्स राहुल गांधी राजस्थान चुनाव नीरज बधवार मोदी जी मध्यप्रदेश