होम / सोशल मीडिया / हर्षवर्धन त्रिपाठी की इस पोस्ट पर बोलीं ऋचा अनिरुद्ध, अब दिल्ली-एनसीआर से भागना होगा
हर्षवर्धन त्रिपाठी की इस पोस्ट पर बोलीं ऋचा अनिरुद्ध, अब दिल्ली-एनसीआर से भागना होगा
दिल्ली-NCR में खुशनुमा मौसम के यही कुछ महीने होते थे। अब उन महीनों में गुलाबी ठंड की जगह डरावने प्रदूषण ने ले ली है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 'अत्यंत गंभीर' स्तर पर पहुंच चुका है। कुछ दिनों में कई जगहों पर AQI 400 के पार चला गया। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में पाबंदियां और ज्यादा बढ़ गई हैं।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइमरी तक के स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है। इस मामले पर पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी ऋचा अनिरुद्ध ने लिखा कि अब तो दिल्ली एनसीआर से भागना ही होगा।
दरअसल, पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने लिखा, दिल्ली-NCR में खुशनुमा मौसम के यही कुछ महीने होते थे। अब उन महीनों में गुलाबी ठंड की जगह डरावने प्रदूषण ने ले ली है। आज की सैर पर नहीं गया, लेकिन इतनी खराब हवा में घर में भी कितना बचा जा सकेगा। दुर्भाग्य कि प्रतिवर्ष यही होना है, बावजूद इसके, हमारे नीति नियंताओं के लिए यह बयानबाजी से इतर विषय ही नहीं है।
उनकी इस पोस्ट पर ऋचा ने लिखा, 'अब इस जहरीली हवा में नही जिया जाता। थक हार कर झांसी के पास एक घर बना लिया है। कोशिश है कि सर्दियां अब वहीं बिताई जाएं। यहां से भागना ही होगा।'
आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) प्रदूषण के कारण गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। हालात संभालने के लिए दिल्ली और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है।
अब इस ज़हरीली हवा में नही जिया जाता.. थक हार कर झांसी के पास एक घर बना लिया है.. कोशिश है कि सर्दियां अब वहीं बिताई जाएं.. यहां से भागना ही होगा... https://t.co/W9xiP1T4cC
— richa anirudh (@richaanirudh) November 3, 2023
टैग्स रदूषण से स्कूल बंद प्रदूषण पर अपडेट प्रदूषण की ताजा खबर नोएडा में वायु प्रदूषण दिल्ली एनसीआर प्रदूषण न्यूज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कितनी है दिल्ली में वायु प्रदूषण कितना है दिल्ली एनसीआर प्रदूषण लाइव अपडेट