होम / सोशल मीडिया / इस वाकये पर बोलीं रुबिका लियाकत, यही है मेरे भारत की सनातनी परंपरा
इस वाकये पर बोलीं रुबिका लियाकत, यही है मेरे भारत की सनातनी परंपरा
बिल्डिंग के नीचे पहुंचकर पता लगा कि कुछ गफलत में गाड़ी मुझ तक पहुंच ही नहीं पाई है और इफ्तारी का वक्त करीब था। एक ऑटो देखा और सोचा इसी को पकड़ा जाए।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
वरिष्ठ पत्रकार और टीवी एंकर रुबिका लियाकत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट की और उनके साथ घटित हुई एक घटना को शेयर किया। उन्होंने लिखा, इस देश की संस्कृति से बड़े सारों को एलर्जी होने लगी है। इन एजेंडाख़ोरों को चिढ़ है भगवा रंग से, तिलकधारियों से।
बात छोटी सी है, लेकिन इसके मायने बहुत गहरे हैं। कल रोजा इफ्तारी के लिए घर जाने की सोची। बिल्डिंग के नीचे पहुंचकर पता लगा कि कुछ गफलत में गाड़ी मुझ तक पहुंच ही नहीं पाई है और इफ्तारी का वक्त करीब था।
इसी दौरान मुख्य सड़क पर एक ऑटो देखा और सोचा इसी को पकड़ा जाए। आनन-फानन में उसकी तरफ़ बढ़ने लगी। देख रही थी कि ऑटो चालक दो सवारियों को मना भी कर चुका था। मैं ऑटो के पास पहुंची। माथे पर बड़ा सा तिलक लगाए ऑटो वाला किसी से फोन पर बात कर रहा था।
मैंने कहा, भाई, रोजा इफ़्तारी का वक़्त होने वाला है घर छोड़ दोगे? ऑटो-चालक ने कान से फोन हटाया और कुछ सेकंड सोचने के बाद कहा आओ बैठो। न किराए पर बात हुई न ही पते पर। ऑटो वाले का नाम पुष्पाल सिंह था वो मुझे केवल इसलिए छोड़ने आए ताकि इफ़्तारी न छूट जाए।
जबकि उनका भी अहम दिन था। नवरात्र पर पूजा सामग्री के लिए पत्नी से ही फोन पर बात कर रहे थे। ये है मेरा भारत, यही है मेरे भारत की सनातनी परंपरा।
आपको बता दें कि रुबिका लियाकत ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और यह वायरल हो रहा है। 'एक्स' पर इसे अब तक ढाई लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
इस देश की संस्कृति से बड़े सारों को एलर्जी होने लगी है
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) April 10, 2024
इन एजेंडाख़ोरों को चिढ़ है भगवा रंग से, तिलकधारियों से..
बात छोटी सी है.. लेकिन इसके मायने बहुत गहरे हैं।
कल रोज़ा इफ़्तारी के लिए घर जाने की सोची.. बिल्डिंग के नीचे पहुँचकर पता लगा कि कुछ गफ़लत में गाड़ी मुझ तक पहुँच ही… pic.twitter.com/xi4mLBQI2s
टैग्स भारत रुबिका लियाकत ईद