होम / सोशल मीडिया / मोहम्मद शमी के करिश्माई प्रदर्शन पर बोलीं रुबिका-आवाज गेंद में थी, इंकलाब जेहन में था
मोहम्मद शमी के करिश्माई प्रदर्शन पर बोलीं रुबिका-आवाज गेंद में थी, इंकलाब जेहन में था
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन पर बुरी तरह टूट पड़े और 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है। जब न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन पर बुरी तरह टूट पड़े और 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया।
उनके इस यादगार प्रदर्शन पर वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर उनकी तारीफ की और शाबाशी दी। उन्होंने लिखा, 'मोहम्मद शमी देश की शान है। भारत को आप पर नाज़ है। ये वो खिलाड़ी हैं जिससे ज़िंदगी एक अलग ही खेल रही थी लेकिन ये बग़ैर शोर मचाए अपनी गेंद से हर खेल जीतने की जद्दोजेहद में लगे रहे। बेटी ICU में जूझ रही थी। रात को पिता का फर्ज निभाते और सुबह देश के खिलाड़ी का फर्ज अदा करते। अब्बा का इन्तेकाल हो या बीवी का फ़साद। शमी ने हर इम्तिहान पास किया। अपने वतन के लिए ख़ामोशी से लड़ते रहे। आवाज़ गेंद में थी। इंकलाब जेहन में था। आप पर पूरे देश को नाज है।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने कीवी टीम को 398 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में कीवी टीम 327 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने इसी मैच में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ 50वां शतक बनाया। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 49वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान बना लिया है।
मोहम्मद शमी देश की शान है
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) November 15, 2023
भारत को आप पर नाज़ है
ये वो खिलाड़ी हैं जिससे ज़िंदगी एक अलग ही खेल,खेल रही थी लेकिन ये बग़ैर शोर मचाए अपनी गेंद से हर खेल जीतने की जद्दोजेहद में लगे रहें
बेटी ICU में जूझ रही थी रात को पिता का फ़र्ज़ निभाते और सुबह देश के खिलाड़ी का फ़र्ज़ अदा करते… pic.twitter.com/LqmWIWHfiD
टैग्स सोशल मीडिया मीडिया भारत रुबिका लियाकत न्यूजीलैंड सेमीफ़ाइनल मोहम्मद शमी