होम / सोशल मीडिया / इस घटना पर बोलीं रुबिका लियाकत, तालियों के लिए हर सुझाव मान लेना हानिकारक है
इस घटना पर बोलीं रुबिका लियाकत, तालियों के लिए हर सुझाव मान लेना हानिकारक है
इस पूरे मसले पर वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए बड़ी बात कही है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
राजस्थान के जालौर में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया। दरअसल, जनसभा में कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'अच्छा भला वहां हमारे लड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।' ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ही इस शब्द का इस्तेमाल किया है।
इस पूरे मसले पर वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा, 'राहुल जी अपनी ही खिंची लकीर पर नहीं चल रहें। जिस मुहब्बत की दुकान से तस्वीर बदलने का वादा कर रहे थे उसी दुकान से बेइंतहा नफ़रत का मुज़ाहिरा पेश करना अनुचित है। देश के पीएम को आप ही ने संसद में गले लगाया था फिर उनसे इतनी नफ़रत क्यों?
उनकी नीतियों का विरोध आप करें समझ आता है लेकिन विरोध की ऐसी भी क्या ज़िद कि जहां ज़रूरत न हो वहाँ भी ज़बरदस्ती की जाए? सर आप ये कहेंगे तो असर पड़ेगा, ये पूछेंगे तो भूकंप आ जाएगा, ये कहेंगे तो ट्रेंड कर जाएगा। एक लीडर को ऐसे तमाम सुझाव आते होंगे लेकिन कुछ तालियों के लिए हर सुझाव मान लेना आपके लिए हानिकारक और सामने वाले के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इतिहास तो यही कहता है।'
राहुल जी अपनी ही खिंची लकीर पर नहीं चल रहें.. जिस मुहब्बत की दुकान से तस्वीर बदलने का वादा कर रहे थे उसी दुकान से बेइंतहा नफ़रत का मुज़ाहिरा पेश करना अनुचित है।
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) November 21, 2023
देश के पीएम को आप ही ने संसद में गले लगाया था फिर उनसे इतनी नफ़रत क्यों? उनकी नीतियों का विरोध आप करें समझ आता है लेकिन…
टैग्स राहुल गांधी पीएम मोदी रुबिका पनौती